रायगढ़, 14 जनवरी। लैलूंगा क्षेत्र में 4 घंटे के अंतराल में दो अलग-अलग घटना हुई। कोसाबाड़ी में केटीएम और ट्रैक्टर भिडऩे से युवक की जान निकल गई। इसी तरह कार और बाईक टकराने से दो जख्मी युवकों को अस्पताल ले जाना पड़ा। इस संबंध में थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम ने बताया कि लैलूंगा से तकरीबन 4 किलोमीटर दूर ग्राम पाकरगांव में रहने वाला मुकेश पटेल आत्मज साखीराम (42 वर्ष) शुक्रवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे पत्थलगांव रोड की तरफ केटीएम बाईक (क्रमांक-सीजी 10 एएस 0393) लेकर निकला था।












इस दौरान कोसाबाड़ी के पास ट्रैक्टर से उसकी भिड़ंत हो गई। ऐसे में बुरी तरह जख्मी मुकेश को असहाय पड़े देख लोगों ने 112 नंबर डायल कर एम्बुलेंस बुलाई और जब युवक को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 304 ए का अपराध कायम किया है।





वहीं, दूसरे हादसे में ग्राम अंकिरा निवासी दीपक पटेल (19 वर्ष) तटकेला के अपने हमउम्र दोस्त दीपक सोनी के साथ शुक्रवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे मोटर सायकिल से लैलूंगा जा रहा था। कुंजारा मुख्य मार्ग में कार (क्रमांक-सीजी 13 जेड 2529) के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उनको अपनी गिरफ्त में ले लिया। नतीजतन, बाईक क्षतिग्रस्त होने के अलावे दोनों युवक जख्मी हो गए। इस घटना में पुलिस ने बेपरवाह कार चालक पर पुलिस ने धारा 279, 337 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।



