Skip to content
Home | Raigarh News : जहां जाने का रास्ता नहीं, वहां बनाया कृष्ण कुंज

Raigarh News : जहां जाने का रास्ता नहीं, वहां बनाया कृष्ण कुंज

नगर निगम ने बांजीनपाली में चुनी एक एकड़ जमीन, अब तक बाउंड्रीवॉल का काम ही पूरा नहीं

रायगढ़, 18 जनवरी। राज्य सरकार ने लोगों को जोडऩे के लिए राम वनगमन पथ के बाद कृष्ण कुंज बनाने की घोषणा की थी। एक एकड़ जमीन को विकसित कर वहां दौ सौ पौधे रोपे जाने थे। करीब आठ महीने बाद भी न तो काम पूरा हुआ और न ही पौधरोपण किया गया। नगर निगम ने तो ऐसी जगह पर कृष्ण कुंज बनाया है जहां पहुंचने के लिए रास्ता ही नहीं है।

आम जनता की धार्मिक भावनाओं को सहलाने के लिए राज्य सरकार ने कृष्ण कुंज के रूप में नगरीय क्षेत्रों में एक एकड़ जमीन को विकसित करने का प्लान बनाया है। नगरीय क्षेत्रों में वन विभाग को भूमि आवंटित की गई है। नगर निगम रायगढ़ में बांजीनपाली, पुसौर में बोरोडीपा, सरिया, नपं सारंगढ़ और घरघोड़ा शहर में एक-एक एकड़ खाली जमीन चिह्नांकित कर वन विभाग को दिया गया है। प्रत्येक कृष्ण कुंज के लिए डीएमएफ से 21.56 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। इसमें से 17.09 लाख रुपए तो पहले साल और 4.47 लाख रुपए अगले चार वर्षों में दिए जाएंगे। इस राशि से जमीन पर फेंसिंग कर पौधरोपण किया जाएगा। प्रत्येक स्पॉट में 200 फलदार पौधे रोपे जाने हैं। नगर निगम ने बांजीनपाली में ऐसी जगह पर जमीन दी है, जहां तक पहुंचने के लिए कोई पक्की रोड ही नहीं है। जमीन मिलने के आठ महीने बाद भी न तो फेंसिंग का काम पूरा हुआ है और न ही पौधरोपण किया गया है।

वीराने में बनाया कृष्ण कुंज
कृष्ण कुंज बनाने के लिए ऐसी जमीन जमीन दी गई है जहां शहर के अंदर रहने वाले लोग बमुश्किल पहुंच पाएंगे। इस जगह तक पहुंचने के लिए एक ओर तो कच्ची रोड है। वहीं दूसरी ओर नाले पर अधूरा पुल है। यहां से संस्कार स्कूल बायपास की दूरी आधे किमी है लेकिन वहां तक पहुंचने का कोई रोड ही नहीं है। केवल दोपहिया वाहन ही यहां तक पहुंच सकते हैं। अभी जो बाउंड्री बनाई जा रही है, वह भी अधूरी पड़ी है। कहीं-कहीं इसमें दरारें भी आने लगी हैं।