Skip to content
Home | जनपद पंचायत पुसौर क्षेत्र क्रमांक 25 में खीरसागर बने बीडीसी

जनपद पंचायत पुसौर क्षेत्र क्रमांक 25 में खीरसागर बने बीडीसी

पुसौर। जनपद पंचायत पुसौर के क्षेत्र क्रमांक 25 में हुए जनपद पंचायत सदस्य के लिए खीरसागर कैलाश पाईक विजयी घोषित हुए और उन्हें 1102 मत मिले। इसी तरह मनोज कुमार भारद्वाज को 337, रमेश कुमार चौहान को 324 एवं सफेद ब्रजराम चौहान को 886 मत प्राप्त हुए।