Skip to content
Home | खरसिया पुलिस ने ग्राम तेलीकोट में लगाई जन चौपाल, ग्रामीणों को बताए गये साइबर ठगी से बचाव के उपाए

खरसिया पुलिस ने ग्राम तेलीकोट में लगाई जन चौपाल, ग्रामीणों को बताए गये साइबर ठगी से बचाव के उपाए

रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना/चौकी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जन चौपाल लगाकर रहवासियों को अपराध व अपराधों से बचाव के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा ग्राम तेलीकोट जाकर रहवासियों को मुख्य बस्ती में एकत्रित कर विविध अपराधों के संबंध में जानकारी दिया गया।

पुलिस अधिकारियों द्वारा मुख्यत: वर्तमान में हो रही साइबर ठगी के संबंध में जानकारी देकर बताया गया कि बैंक कभी भी अपने ग्राहकों को कॉल कर एटीएम कार्ड, बैंक व अन्य कोई जानकारी नहीं लेती इसलिए कभी भी अनजान व्यक्ति को अपने मोबाइल पर आये ओटीपी और बैंक की जानकारी शेयर ना करें। वर्तमान में हैकर्स अनेकों प्रकार से कॉल कर ठगा जा रहा है बताया गया और ऐसे फ्रॉड कॉल से बचने की सलाह दिये साथ ही गांववालों को अवैध शराब बनाने और बेचने वालों की सूचना देने तथा फेरीवालों और घूमतू किस्म के व्यक्तियों के देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने कहा गया है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.