खरसिया। अड़भार सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाली ग्रामीण फीडर की लाइन ओवरलोड के चलते आय दिन घंटो घंटो तक बंद होता था जिससे किसानों को फसल नुकसान होने का डर सता रहा था और गृहिणियों को समय मे पानी मिल पाना भी मुश्किल हो गया था इस समस्या को देखते हुए मंत्री के एरिया से इस फीडर में एकमात्र आने वाले ग्राम बड़े देवगांव के कार्यकर्ताओं ने मंत्री को इस समस्या से अवगत कराया।
जिसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए माननीय मंत्री जी ने ग्रामीण एरिया में लाइट बंद नही करने का तत्काल आदेश दिया और समस्या से परमानेंट निजात दिलाने के लिए 10 दिनों के अंदर अड़भार सब स्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया और आज 10 फरवरी 2023 को सब स्टेशन अड़भार में नया पावर ट्रंसफार्मर लगाया जा रहा है जिससे किसानों को लाइट सम्बंधित समस्या से निजात मिल जायेगा।
बड़े देवगांव के नागरिक इस बात से बहुत खुश हैं कि उनके मंत्री खरसिया विधानसभा क्षेत्र के आखरी गांव के बारे में भी इतना खयाल रखते हैं। मंत्री जी के इस कार्य के लिए सभी ग्रामवासियों ने और अड़भार फीडर में आने वाले सभी गांवों ने बहुत बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं दी हैं।
