रायगढ-खरसिया। विविध धर्मों, मान्यताओं और संस्कृतियों का देश भारत हर दिन कोई न कोई त्योहार मनाता है। इस दौरान हर देशवासी के लिए त्योहार महत्वपूर्ण होता हैं, जिसे पूरे देश में सम्मान और स्नेह के साथ मनाया जाता है। इसी तरह आज 26 जनवरी ‘गणतंत्र दिवस’ का पर्व है। आज राष्ट्र अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है,इस अवसर पर भाजपा नेता व ग्राम पंचायत जबलपुर के पूर्व सरपंच विजय राठिया ने सभी क्षेत्र वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं तथा बधाई दी है।












विजय राठिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि सभी क्षेत्र व प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं हैं कि भारतीय गणतंत्र की निरंतर मजबूती के इतिहास में छत्तीसगढ़ का योगदान सुनहरे अक्षरों में अंकित हो। उन्होंने कहा कि तंत्र को जन गण मन के अनुरूप ढालने का जो अभियान प्रधानमंत्री मोदी जी ने आरंभ किया है, पूर्ण विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की जनता उसमें सम्पूर्ण योगदान देगी।





