Skip to content
Home | Kharsia News: ग्राम बरभौना में चल रहे ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

Kharsia News: ग्राम बरभौना में चल रहे ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

खरसिया, 20 जनवरी। खरसिया ब्लाक के ग्राम बरभौना में चल रहे ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता 19 जनवरी को सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता की फाइनल ग्राम भेड़ीकोना रही। प्रतियोगिता समापन अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीचंद रावलानी, अध्यक्ष छ.ग. कलार महासभा विजय जायसवाल, जिला महामंत्री अरुणधर दीवान एवं महेश साहू सहित अन्य कई जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम अध्यक्ष पीताम्बर डनसेना ने बताया कि 5 जनवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था जिसमे 32 गांव की टीमों को शामिल किया गया था। इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबला ग्राम भेड़ीकोना व बानीपाथर के बीच खेला गया। मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भेड़ीकोना की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को प्रथम इनाम 20,000₹ टिकेश डनसेना एवं द्वितीय इनाम 10,000₹ बानीपाथर के टीम को नेमिष पटेल द्वारा दिया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा अधिवक्ता टिकेश डनसेना व संचालनकर्ता गजेन्द्र पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों उत्साहवर्धन करते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को सराहा। कार्यक्रम में आये समस्त अतिथियों व दर्शको का आयोजन समिति के तरफ से अपने व्यस्ततम समय में से समय निकाल कर आने के लिए टिकेश डनसेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान कन्हैया राठिया जोबी मंडल अध्यक्ष भाजपा महामंत्री द्वय परखित डनसेना, भूपेंद्र वर्मा व दिनेश पटेल अध्यक्ष युवा मोर्चा जोबी मंडल, सोमनाथ डनसेना खडग़ांव सरपंच, प्रेम सिंग राठिया पामगढ़ सरपंच, भीमसिग राठिया बरभौना सरपंच एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष पीताम्बर डनसेना,उपाध्यक्ष केशव राठिया,कोशाध्यक्ष द्वय नवरंतक डनसेना, हितेश्वर डनसेना, सचिव द्वय चिंटू दर्शन, अजय पांडेय, सहसचिव राहुल राठिया, पवन राठिया व दर्शक के रूप में समस्त क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।