Skip to content
Home | Kharsia News : उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के समक्ष ग्राम पामगढ़ के आधा दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

Kharsia News : उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के समक्ष ग्राम पामगढ़ के आधा दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

पूर्व सरपंच लीलाधर राठिया की अगुवाई में कराया गया कांग्रेस में प्रवेश

खरसिया, 18 जनवरी। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल खरसिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम कर रहे है। लगातार एक के बाद एक गांवों में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री पटेल जनताओं से रूबरू हो रहे हैं। इसी कड़ी में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के विकास कार्यों तथा प्रदेश कांग्रेस के कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर ग्राम पामगढ़ के क़रीब आधा दर्जन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस में प्रवेश किया।

पूर्व सरपंच लीलाधर राठिया एवं पूर्व उप सरपंच पुरन पटेल की अगुवाई में हीरासाय पटेल, सुमन पटेल, मनोहर पटेल, परमेश्वर, सुरेश, गोविंद पटेल का मंत्री उमेश पटेल द्वारा कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए पार्टी का गमछा पहनाकर ससम्मान कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

इस दौरान मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार कार्य कर रही है उससे छत्तीसगढ़ की जनता का समुचित विकास और पहचान राज्य स्तर से बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। राज्य के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसरों का लगातार सृजन मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है।”