खरसिया। नगरपालिका परिषद खरसिया द्वारा रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं आदर्श राजनेता और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा सहित नगरपालिका के पार्षदगण, एल्डरमैन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायगढ़ चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा नगरपालिका परिषद में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर नमन करते हुए याद किया।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा, पार्षद रेशम बघेल, परदेसी यादव, ज्योति सुधार, पार्षद प्रतिनिधि परीक्षित राठौर, लाला राठौर, रमेश अग्रवाल, सन्यासी मेहर एल्डरमैन राजू सारथी, संतोष राठौर, गणेश फोटोवानी हरिशंकर दर्शन तथा वरिष्ठ कांग्रेसी गोवर्धन सिंह ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष रामकिशन आदित्य, वरुण शर्मा, राजू दादू बघेल, भरत राठौर एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


