Skip to content
Home | Kharsia News : केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में खरसिया नगर पालिका ने पाया स्थान

Kharsia News : केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में खरसिया नगर पालिका ने पाया स्थान

खरसिया। नगर पालिका खरसिया द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में उम्दा कार्य किया जा रहा है, इस बात का प्रमाण है कि लगातार दूसरे वर्ष भी भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में पालिका ने स्थान प्राप्त किया है।

केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका खरसिया को ईस्ट जोन में 12वां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं ओडीएफ में 1 स्टार प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय होगा कि यह स्थान हासिल करने के पीछे पालिकाध्यक्ष राधा सुनील शर्मा तथा सीएमओ टॉमसन रात्रे कड़ी मेहनत है।

इनके द्वारा जब आधी दुनिया नींद में होती है, मतलब अलसुबह से ही वार्ड में भ्रमण कर स्वच्छता की निगरानी की जाती है। वहीं रवि शर्मा, हरिओम शर्मा तथा एल्डरमैन और पार्षदों द्वारा भी साफ-सफाई के प्रति विशेष ध्यान रखा जाता है।

केंद्र द्वारा पुरस्कृत होने पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा ने पूरी टीम के साथ नगरवासियों को बधाई दी है। वहीं अपील की है कि अपने घर का कचरा सफाई की गाड़ियों को देवें तथा अपने नगर को साफ-सुथरा रखें।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.