547 गरीबों के लिये आवास बनवाकर हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि
नगर में सड़क, नाली, पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था सरकार की बड़ी उपलब्धि
खरसिया। नगरपालिका खरसिया में कांग्रेस की नगर सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर तीन साल बेमिसाल के रूप में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा की अध्यक्षता में सभी पार्षदों एवं एल्डरमैन, कांग्रेसी नेताओं एवं आम जनता की उपस्थिति में नगर सरकार द्वारा खरसिया में किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को छेरछेरा पुसपुन्नी त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि “हमारे कार्यकाल में बगैर किसी भेदभाव के आवसहीन हितग्राहियों को पात्रता के अनुसार आवास उपलब्ध करवाया गया। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए सड़क और नाली आदि का निर्माण करवाया गया। बिजली और पानी की संपूर्ण नगर में पर्याप्त व्यवस्था की गई। स्वच्छता के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार हमें अवार्ड दिया जा रहा है।”
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश सहिस ने बताया कि “मेरा वार्ड जहां हरिजन बस्ती है वहां लोग झोपड़ियों में रहते थे और बारिश के समय प्लास्टिक की पन्नी लगाकर जीवन यापन करना पड़ता था उस बस्ती में आज 80 पक्के आवास बनाए गए हैं, साथ ही सफाई एवं पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है जिससे बस्ती के रहवासियों का जीवन स्तर भी सुधर गया है। विगत 3 वर्षों में इस सरकार ने इन बस्तियों में जितना विकास कार्य किया है पिछली किसी भी सरकार द्वारा नहीं किया गया।”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने कहा कि “विकास पुरुष शहीद नंदकुमार पटेल जी से प्रेरणा प्राप्त कर एवं खरसिया के लोकप्रिय विधायक कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल जी से दिशा निर्देश प्राप्त कर खरसिया नगर में ऐतिहासिक विकास कार्य किए गए। पूर्व की नगर सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों और गरीबों की बस्तियों में उनसे भेदभाव रखते हुए उन सभी वार्डों में कभी कोई विकास का कार्य नहीं किया गया हमारे द्वारा इस पर विशेष ध्यान देते हुए नाली सड़क बिजली और स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का कार्य इन पिछड़े वार्डों में किया गया, साथ ही अधिक से अधिक हितग्राहियों के लिए पक्के मकान बना कर देते हुए दलितों पिछड़ों और गरीबों की बस्तियों का संपूर्ण जीर्णोद्धार कर बस्तियों का कायाकल्प कर दिया है। विगत तीन वर्षों में जिसमें लगभग दो वर्ष कोरोना की वजह से हम कुछ कार्य नहीं कर पाए फिर भी हमारे द्वारा लगातार विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया गया। 547 आवासहीनों को आवास उपलब्ध करवाए गए। 180 से ज्यादा निर्माण कार्य करवाए गए। पूर्व की सरकार द्वारा जहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल की सप्लाई की जाती थी हमारे द्वारा नगर को टैंकर विहीन करते हुए घर-घर में नल के द्वारा शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य किया गया है। हमारी सरकार द्वारा नगर वासियों की सभी मूलभूत आवश्यकताओं का हमेशा ध्यान रखा गया है। राशन कार्ड बनाने से लेकर वृद्धावस्था पेंशन, अन्य पेंशन, श्रद्धांजलि राशि, परिवार सहायता राशि बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंद पात्र हितग्राही को प्रदान की गई है। हम नगरवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं। आवास के नाम पर आज विपक्ष राजनीति कर रहा है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 2017 में प्रारंभ हुई आवास योजना के समय से लेकर 2020 तक केंद्र प्रदेश एवं नगर में उनकी सरकार थी, उन तीन वर्षों में मात्र 312 आवास बनाए गए जबकि हमारी सरकार के तीन वर्ष जिसमें लगभग दो वर्ष कोरोना महामारी की वजह से कार्य करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था इसके बावजूद हमने 547 आवास बनवाए हैं एवं आने वाले एक महीने के भीतर 419 आवास बनवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा हितग्राहियों की राशि उनके खाते में पहुंचा दी जावेगी।“

विदित हो कि कार्यक्रम में ही 20 परिवारों को परिवार सहायता राशि के 20-20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम शर्मा ने किया। कार्यक्रम में सभी पार्षदों एल्डरमैनों नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों सहित आम जनता की उपस्थिति रही।




