Skip to content
Home | Raigarh News : अवैध कब्जे की चपेट में कौहाकुंडा, अधिकारी चुप, बजबजाती नालियों के बीच सड़क भी नहीं, दोनों ओर की नजूल भूमि पर अवैध निर्माण

Raigarh News : अवैध कब्जे की चपेट में कौहाकुंडा, अधिकारी चुप, बजबजाती नालियों के बीच सड़क भी नहीं, दोनों ओर की नजूल भूमि पर अवैध निर्माण

रायगढ़। शहर के कई हिस्से अवैध कब्जे की चपेट में हैं। कौहाकुंडा भी उन्हीं में से एक है। पूरे कौहाकुंडा में अब एक इंच भी सरकारी नजूल जमीन नहीं बची है। अतिक्रमण कर धड़ाधड़ मकान बनाए जा रहे हैं। इसे रोकने के बजाय सभी चुप हैं। कौहाकुंडा में 15 एकड़ से भी ज्यादा सरकारी जमीन थी जो अब सिमटकर चंद डिसमिल की रह गई है। यहां एक-एक कर सौ से ज्यादा मकान बना लिए गए हैं जो नजूल भूमि पर हैं। भूतपूर्व एसडीएम प्रकाश सर्वे और नजूल अधिकारी पीसी कोरी ने एक बार यहां कार्रवाई की थी, तब जिन निर्माणों को आधा तोड़ा गया था, अब वह पूरे हो चुके हैं।

किसी ने 1500 वर्गफुट पर कब्जा किया तो किसी से 2000 वर्गफुट पर। कई लोगों ने मकान के साथ बाड़ी भी बना ली है। सरकारी जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए किसी भी पार्षद ने प्रयास नहीं किए। सभी ने अवैध कब्जे ही करवाए। सूत्रों के मुताबिक एक जमीन दलाल ने सरकारी जमीन को टुकड़ों में बेचा है। स्टाम्प पर लिखवाकर जमीन बेच दी गई है जो उसकी है ही नहीं। तालाब के आसपास भी अब अतिक्रमण हो चुका है। जमीन को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। वार्ड नंबर 25 के इस हिस्से में रोड है ही नहीं। गंदगी के कारण नालियां चोक हैं। अब तो पहाड़ पर भी कब्जा शुरू हो चुका है।

सरकारी निर्माण के लिए नहीं बची जमीन
कौहाकुंडा में ही पार्षद सपना सिदार का आवास है। अब यहां सडक़ किनारे की जमीन को भी कब्जा किया जा रहा है। सभी मकान के सामने रोड तक जमीन को कब्जाना चाहते हैं। आने वाले दिनों में यहां सडक़ बनाने लायक भी जमीन नहीं बचेगी। कई लोगों ने मकान के सामने खाली जमीन पर कब्जा कर शेड बना लिए हैं।