Skip to content
Home | ग्राम बड़े डूमरपाली में कलार युवा सेना का हुआ विस्तार

ग्राम बड़े डूमरपाली में कलार युवा सेना का हुआ विस्तार

खरसिया। छत्तीसगढ़ कलार युवा सेना को पूर्ण विस्तार व संगठित करने के लिए 19 मार्च रविवार को ग्राम बड़े डूमरपाली के माण्ड रेस्ट हाउस में कलार समाज के सभी सक्रिय युवा वर्ग का बैठक आयोजित किया गया‌। जिसमें ग्राम बड़े डूमरपाली में कलार युवा सेना के टीम का विस्तार किया गया, वहीं सर्वसम्मति से समाज सुधार व समाज विकास पर कार्य करने का संकल्प के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के साथ-साथ कलार युवा सेना का विस्तार पर प्रमुखता से चर्चा किया गया। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ कलार युवा सेना के संयोजकगण श्यामाचरण डनसेना, तारेन्द्र डनसेना, लीलाम्बर डनसेना, लोकपाल डनसेना सहित गांव के सक्रिय युवा की उपस्थिति थे।

बैठक में सर्व सम्मति से अध्यक्ष मनमोहन डनसेना, उपाध्यक्ष द्वय चंदन डनसेना, उपेन्द्र दर्शन, सचिव लूतन डनसेना, सह सचिव शांतिलाल डनसेना, कोषाध्यक्ष द्वय श्यामाचरण डनसेना, छोटू डनसेना, सोशल मिडिया प्रचार मंत्री नवीन दर्शन, महामंत्री अरविंद डनसेना, संरक्षकगण योग कुमार डनसेना, बसंत डनसेना, संतोष दर्शन, देवप्रसाद डनसेना, हेमेन्द्र दर्शन, कलशराम डनसेना, सम्मानित सदस्यगण नंदेश्वर डनसेना, विरेन्द्र डनसेना, सोमनाथ डनसेना, राजकुमार डनसेना, अश्वनि डनसेना व भानूप्रताप डनसेना को बनाया गया है। सभी नए सदस्यों के द्वारा समाज को विशेष पहचान दिलाने व कलार समाज कल्याण पर हर समय तैनात रहने के साथ निश्वार्थ कार्य करने का आश्वस्त किया गया है।