रायगढ़। धनागर हाईवे में जेएसडब्ल्यू की स्टॉफ बस की गिरफ्त में आने से पैदल चल रहे एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। चूंकि, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है इसलिए शव को जिला चिकित्सालय के मर्च्यूरी रूम में रखा गया है। यह हादसा शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि भूपदेवपुर के समीप स्थित जेएसडब्ल्यू स्पेशल प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी की बस (क्रमांक- सीजी 13 एटी 1944) में नहरपाली से प्लांट कर्मचारियों को लेकर रायगढ़ की तरफ रवाना हुई। देर शाम लगभग साढ़े 6 बजे धनागर हाईवे में कोलकाता ढाबे के पास पैदल चल रहे बुजुर्ग ग्रामीण अचानक बस की गिरफ्त में आकर जख्मी हो गया।
चूंकि, स्वेटरनुमा जैकेट और लूंगी पहने शख्स के हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोटें आने से वह बदहवास हो रहा था, इसलिए ढाबा संचालक ने 112 नंबर डायल कर इसकी सूचना दी। कुछ देर में एम्बुलेंस पहुंचने पर घायल वृद्ध को लेकर रायगढ़ के लिए रवाना हुए, मगर रास्ते में ही उसकी सांसें उखड़ गई। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के दूसरे रोज बस की पहचान जेएसडब्ल्यू की हुई, पर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। अलबत्ता, इतना जरूर कहा जा रहा कि वह भीख मांगता था।
बहरहाल, शव की विधिवत पहचान नहीं होने की दशा में उसे 72 घंटे तक मर्च्यूरी रूम में रखा जाएगा। उसके बाद तीसरे दिन पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, कोतरा रोड पुलिस जेएसडब्ल्यू के स्टॉप बस को जब्त करते हुए भादंवि की धारा 304 ए के तहत जांच पड़ताल में जुटी है।
