Skip to content

Home | Raigarh News : सहारा पीड़ितों को हक के पैसे वापस दिलाने जोगी कांग्रेस फिर पहुंचा कलेक्ट्रेट

Raigarh News : सहारा पीड़ितों को हक के पैसे वापस दिलाने जोगी कांग्रेस फिर पहुंचा कलेक्ट्रेट

रायगढ़। सहारा पीड़ितों को जमापूंजी वापस दिलाने जोगी कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में फिर हल्ला बोला। जिलाधीश के नाम एसडीएम को सौंपे आवेदन में जोगी कांग्रेस ने तहसीलदार द्वारा बनाए प्रतिवेदन को संबंधित अधिकारी और थाना प्रभारी को नहीं भेजने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। कलेक्ट्रेट के सृजन सभाकक्ष के बाहर सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ निवेशकों ने जमकर नारेबाजी की। इस बीच एसडीएम गगन शर्मा मिलने आए तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के नाम उनको शिकायत पाती सौंपते हुए कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन को पहले 5 सूत्रीय ज्ञापन दे चुके हैं।

पुलिस ने सहारा के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज करते हुए अनेक शिकायतों को भी संयोजित किया। जांच के आगे क्रम में डिप्टी कलेक्टर ने विगत 12 अक्टूबर को तहसीलदार को जांच कर उचित प्रतिवेदन आहूत कराने का निर्देश दिया। तहसीलदार ने सहारा इंडिया को विधिवत नोटिस देते हुए हितबद्ध पक्षकारों को बुलाया और बयान लेकर दस्तखत कराया, साथ ही सुनवाई भी की। तदुपरांत, 29 सितंबर को प्रतिवेदन डिप्टी कलेक्टर के पास भेजवा दिया।

जोगी कांग्रेस का यह भी कहना है कि डिप्टी कलेक्टर ने 1 दिसंबर को तहसीलदार को यह कहते हुए प्रतिवेदन वापस भेजवा दिया कि इसे एसडीएम द्वारा संबंधित अधिकारी के पास भेजें। इस बीच पता चला कि प्रतिवेदन को संबंधित अधिकारी ने एसडीएम के पास वापस प्रेषित करा दिया है। चूंकि, अन्वेषण अधिकारी और आला अफसरों का मौखिक कथन है कि बगैर प्रतिवेदन के जांच की अग्रिम कार्रवाई नहीं होगी, लिहाजा तहसीलदार द्वारा तैयार किए प्रतिवेदन को जल्द संबंधित अधिकारी और थाना प्रभारी को भेजवाने का फरमान जारी करें। अगर प्रशासन ने सहारा पीडि़तों के पक्ष पर ध्यान नहीं दिया तो जोगी कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगा। जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे लोगों में जोगी कांग्रेस के मुखिया आशीष उपाध्याय, प्रिंकल दास, सहारा पीडि़तों में विकास निगानिया, योगेश कुकरेजा, कमलेश कुकरेजा के साथ आईटीआई कॉलोनी और जूटमिल की महिलाएं भी शामिल हैं।