रायगढ़। जिले में पेंटर बंधुओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जेके सीमेंट के अधिकारी अरुण कुमार यादव सक्रिय भूमिका निभा रहें हैं और समय-समय पर कंपनी की स्कीम से पेंटर बंधुओं एवं मकान मालिकों को अवगत कराते हुए जेके ब्रांड की जानकारी प्रदान कर कंपनी और ग्राहक के बीच मध्यस्थता का काम करते हैं। व्यापार के अलावा जेके सीमेंट अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन कर रहा और क्षेत्र में वॉलपेंटिंग कर अपना घर-परिवार चलाने वाले वॉलपेंटरों का उत्साहवर्धन करने हेतु उन्हें समय-समय प्रोत्साहित एवं सम्मानित भी करता है।
इसी कड़ी में विगत कुछ दिनों पहले ग्राम नवापारा बरमकेला का रहने वाला युवा पेंटर सूरज साहू (सूर्या) को जेके सीमेंट ने गोल्ड क्वाइन से सम्मानित किया था वही आज एक बार फिर से सूरज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जेके सीमेंट की ओर से अरुण कुमार यादव और सुपर स्टॉकिस्ट शिवम हार्डवेयर के राहुल गोयल ने फिर से सम्मानित किया है। अपनी मेहनत से दूसरों के घरों को सजाने वाला सूरज साहू लगातार दूसरी बार सम्मान पाने से बेहद खुश नजर आये।
इस सम्मान से गदगद हो चुके सूरज साहू ने कहा कि वॉलपेंटिंग के जरिए हमने अपने काम के शुरुआत की और अब धीरे-धीरे हमारे साथ दर्जनों लोग जुड़ गए हैं जो इस फील्ड में अनुभवी हैं। वॉल पेंटिंग के अलावा अब हम छोटे-बड़े घर बनाने का भी काम कर रहे हैं। हमारा ग्रुप सूर्या ग्रुप के नाम से जाना जाता है। इस ग्रुप में वॉलपेंटिंग के अलावा प्रोफेशनल घर बनाने वाले मिस्त्री और हर प्रकार के लोग भी शामिल हैं जो पूरी मेहनत और लगन से ईमानदारी से काम करते हैं और इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि मकान मालिक को किसी प्रकार की कोई शिकायत ना रहे। सम्मान पाकर भावुक हो चुके सूरज ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर यह सम्मान मेरे अकेले का नहीं है मेरे साथ काम करने ठेकेदार अक्षय, मनोज, माधव बैरागी, नीरज मानिकपुरी, गुलशन चौहान, कुंभोज, अजय चौहान, विक्की कुमार सिंह, दिवाकर जांगड़े, आकाश महाजन, वेदमणि, उमेश, दिलीप, बजरंग, विशाल यादव,

सचिन, गौतम यादव, दीपक, अजय, मदन साहू, संजय साहू, अरुण चौहान, देवानंद चौहान, अजय, गोविंद मानिकपुरी, हेम कुमार निषाद, अजयअविनाश चौहान, उत्तम वैष्णव, रवि साहू, गोपी वैष्णव, सोनू, सिदार मधुसूदन मणिपुरी, ताराचंद यादव, मनोज यादव, देवचरणबरेठ,सत्य साहू, विकास दास, रमेश महंत शंकर निषाद विनोद पेंटर व दिलीप सारथी हैं जिनके सहयोग से ही हम मकान मालिकों के घर बनाने का सपना को पूरा करने का प्रयास करते हैं और उसी घर को अपने वॉलपेंटिंग के कलाकारी से उनके अनुसार सजाते हैं। आज मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं जेके सीमेंट के अरुण यादव सर एवं सुपर स्टॉकिस्ट शिवम हार्डवेयर के राहुल गोयल जी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

इस अवसर पर जेके सीमेंट के अधिकारी अरुण यादव ने सूरज साहू और उनके साथियों को प्रगतिशील कार्य करने की बधाई देते हुए कहा कि सूरज साहू की मेहनत किसी से छिपी नहीं है। बरमकेला क्षेत्र का यह युवा पेंटर अपने साथियों के साथ मिलकर उचित दर पर अब लोगों का घर भी बना रहा है और उसे सजा भी रहा है। अच्छा लगता है जब जमीन से उठे लोगों को आगे बढ़ते हुए हम देखते हैं। श्री यादव ने पूरी टीम को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इसी कड़ी में रायगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोष राय अग्रवाल और उज्जवल मिरी ने सूरज के टाइल्स लगाने का कार्य देखा और उसे अपने कार्यालय बुलाकर अपना आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
