Skip to content
Home | अपनी वॉलपेंटिग से लोगों के घरों को सजाने वाले ‘पेंटर मदन’ को जेके सीमेंट ने ‘Gold Coin’ से किया सम्मानित

अपनी वॉलपेंटिग से लोगों के घरों को सजाने वाले ‘पेंटर मदन’ को जेके सीमेंट ने ‘Gold Coin’ से किया सम्मानित

सोने का सिक्का और लैपटॉप बैग पाकर खिल उठा मदन का चेहरा

रायगढ़, 24 फरवरी 2023। घर-घर जाकर अपना घर चलाने के लिए दूसरे के सपनों के घर को सजाने वाला लेबड़ा गांव का रहने वाला ग्रामीण युवक मदनलाल साव खूब मेहनत करते हुए वर्षो से वॉलपेन्टिंग का काम कर अपनी कला से लोगों का मन मोह रहा है। अब तक सैकडों घरों में वॉलपेंटिंग कर चुके मदन साव का वॉलपेंटिंग देख कर लोग उन्हें पेंटर मदन के नाम से पुकारते हैं। पेंटर मदन के कार्य को देखकर जेके सीमेंट लिमिटेड के अफसर अरुण कुमार यादव और शिवम हार्डवेयर के सुपर स्टॉकिस्ट राहुल गोयल बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने पेंटर मदन को जेके सीमेंट वालमैक्स पुट्टी के बारे में बताया।

जेके सीमेंट लिमिटेड के अधिकारी अरुण यादव ने पेंटर मदन को कंपनी के स्कीम के बारे में जानकारी दी और जेके वॉलमैक्स पुट्टी उपयोग करने को कहा। पेंटर मदन साव के कहने पर कई मकान मालिकों ने जेके सीमेंट ब्रांड का उपयोग किया और बेहतर रिजल्ट पाया। पेंटर मदन ने मकान मालिकों की इच्छा अनुसार जेके वॉलमैक्स पुट्टी का उपयोग किया और वॉलपेंटिंग के जरिये उनके सपनों के आशियाने को सुंदर बनाकर उनका दिल जीत रहे हैं। पेंटर मदन ने जिनके-जिनके घरों को जेके वॉलमैक्स पुट्टी से सजाया है वे मकान मालिक आज खुशी से मुस्कुरा रहे हैं और पेंटर मदन की सराहना कर रहे हैं।

मदन एक मेहनतश युवा है जो दिन-रात मेहनत कर अपनी कला को जेके वॉलमैक्स पुट्टी का उपयोग कर वॉलपेंटिंग के रूप में उकेर रहा है जिसका उसे सार्थक परिणाम मिलना शुरू हो चुका है। जेके सीमेंट कंपनी द्वारा जारी स्कीम में उन्होंने गोल्ड क्वाइन क्वालीफाई कर लिया। कंपनी की ओर से जेके सीमेंट के अधिकारी अरुण यादव ने सोने का सिक्का देकर उन्हें सम्मानित किया वहीं शिवम हार्डवेयर के सुपर स्टॉकिस्ट राहुल गोयल ने एक लैपटॉप बैग देकर उनके कार्य की सराहना की। इस दौरान पेंटर मदन के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

पेंटर मदन साव को सोने के सिक्के से सम्मानित करते हुए जेके सीमेंट लिमिटेड के अधिकारी अरुण कुमार यादव

इस अवसर पर जेके सीमेंट के अफसर अरुण यादव ने बताया कि जेके सीमेंट लिमिटेड अपने हर पेंटर भाइयों को घरों में जेके वॉलमैक्स पुट्टी लगाने से घर को होने वाले लाभ के साथ-साथ मकान मालिकों तथा पेंटर बंधुओं को जेके वॉलमैक्स पुट्टी लगाने के बारे में सलाह देते हैं ताकि कंपनी की ओर से मिल रहे स्कीम का लाभ घर मालिक और पेंटर बंधु उठा सकें। सोने का सिक्का और लैपटॉप बैग पाकर पेंटर मदन साव खुश थे। उन्होंने मुस्कुराते हुए अरुण यादव और राहुल गोयल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मदन साव के कार्यों से प्रभावित होकर शिवम हार्डवेयर के सुपर स्टॉकिस्ट राहुल गोयल लैपटॉप बैग से मदन को पुरस्कृत करते हुए

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.