Skip to content
Home | 19 सितंबर से मिलने लगेगा Jio AirFiber, कितना अलग है ये Jio Fiber से? इंटरनेट स्पीड में ला देगा तूफान

19 सितंबर से मिलने लगेगा Jio AirFiber, कितना अलग है ये Jio Fiber से? इंटरनेट स्पीड में ला देगा तूफान

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार (28 अगस्त) को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान घोषणा की कि Jio AirFiber की बिक्री 19 सितंबर 2023 से शुरू होगी. Jio AirFiber का लक्ष्य देश के दूर-दराज के हिस्सों तक भी हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देना है.

जियो फाइबर के बारे में तो आपने सुना ही होगा. कई लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. अब जो आ रहा है वह है Jio AirFiber. जैसा कि नाम से ही साफ है कि यह वायर्ड नहीं होगा. ऐसे में आइए समझते हैं कि जियो एयरफाइबर कैसे काम करेगा और ये Jio Fiber से कितना अलग है.

Jio Fiber एक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन है, जो इंटरनेट का एक्सेस देने के लिए ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल करता है. हालांकि, जियोफाइबर को इंटरनेट एक्सेस देने के लिए फिजिकल वायरिंग की जरूरत नहीं होगी. ऐसे में दूर-दूराज के इलाकों में हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराया जा सकेगा, जहां फिलहाल वायर के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट की पहुंच नहीं है.

Jio AirFiber को कैसे करना होगा इस्तेमाल?
यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए एक एंटीना और राउटर की जरूरत होगी. इसे केवल प्लग करना होगा और फिर ये चलने लगेगा. इस सर्विस के जरिए आसानी से ऑफिस या घर को हाई-स्पीड इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकेगा. Jio AirFiber दूर-दूराज तक कनेक्टिविटी के लिए कंपनी के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा. ये एक 5G हॉटस्पॉट डिवाइस होगा. यानी ये मोबाइल की तरह सीधे टॉवर से कनेक्ट होगा हाई स्पीड नेटवर्क ऑफर करेगा.

Jio Air Fiber की कीमत क्या होगी?
फिलहाल कंपनी की ओर से जियो एयरफाइबर की कीमत की घोषणा नहीं की गई है. बस इतना कहा गया है कि जियो एयरफाइबर की कमर्शियल लॉन्च इस साल 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर की जाएगी.

कहां से खरीद सकेंगे आप?
फिलहाल इसे साफ लेकर साफ तौर पर जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, उम्मीद है कि आप इसे बाकी प्रोडक्ट्स की ही तरह अपने नजदीकी जियो रिटेल स्टोर, जियो ऐप और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद पाएंगे.