Skip to content
Home | Raigarh News : दो ट्रेलरों के बीच फंसने से जिंदल कर्मी गंभीर, कार का बिगड़ा हुलिया

Raigarh News : दो ट्रेलरों के बीच फंसने से जिंदल कर्मी गंभीर, कार का बिगड़ा हुलिया

रायगढ़। जेपीएल में ड्यूटी के लिए जाने की जल्दबाजी में ओवरटेक करना एक कर्मचारी को महंगा पड़ा। दो ट्रेलरों के बीच फंसने से जिंदल कर्मी गंभीर हो गया तो दिल को दहला देने वाले इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा तमनार थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी गंगाप्रसाद बंजारे ने बताया कि मूलत: टिहली रामपुर निवासी साकेत नंदी जेपीएल में सेवारत है।

शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे साकेत अपनी सफेद रंग की कार (क्रमांक-सीजी 13 वाई 8394) लेकर ड्यूटी के लिए जेपीएल जाने निकला था। प्लांट के समीप भारी वाहनों को आते-जाते देख साकेत उनको पछाड़ते हुए आगे बढऩे की होड़ में जैसे ही ओवरटेक करते हुए कार को सामने ले गया। इत्तेफाकन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर (क्रमांक-सीजी 13 एपी 4415) और पीछे से आ रही दूसरी ट्रेलर (क्रमांक-ओडी 16 जे 3306) के बीच फंस गया। ओवरटेक के फेर में मेन रोड में दो ट्रेलरों के बीच फंसने से साकेत जहां बुरी तरह जख्मी हो गया तो उसकी कार का हुलिया ही बदल गया। इस हृदय विदारक घटना में कार के परखच्चे उड़ते देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। एकबारगी प्रत्यक्षदर्शियों को लगा कि कार सवार की जान निकल गई होगी, लेकिन जब ओडिशा नंबर की ट्रेलर कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करते हुए आगे बढ़ी तो डैमेज कार के भीतर चालक घायल हालत में फंसे मिला।

ऐसे में प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की सूचना थाने में दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त कार में सहमे पड़े कर्मचारी को किसी तरह बाहर निकाला, फिर क्रेन की सहायता से डैमेज कार को किनारे लगाया। इन बीच जिंदल कर्मचारियों की भीड़ लगते ही वे अपने जख्मी साथी को हॉस्पिटल लेकर गए तो प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। बहरहाल, आहत जिंदल कर्मचारी के बयान के आधार पर तमनार पुलिस ने दोनों ट्रेलर के चालकों के विरुद्ध भादंवि की धारा 279, 337 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है।