फिनिशिंग मिल एरिया में वेल्डिंग कर रहा था, ऊपर से गिरा 2 टन का हुड, पुलिस जुटी जांच में
रायगढ़। जेएसपी में मंगलवार शाम एक हादसे में वेल्डर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, फिनिशिंग मिल एरिया में वेल्डिंग कर रहे युवक के ऊपर 2 टन का हुड गिर गया था। गंभीर रूप से सांसें ले रहे रक्तरंजित युवक को जिंदल हॉस्पिटल लेकर गए, फिर भी वह चल बसा। कोतरा रोड पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि मूलत: जांजगीर-चाम्पा जिले के शिवरीनारायण थानांतर्गत ग्राम सलखन निवासी उमेशकान्त कश्यप आत्मज लकेश्वर कश्यप (28 वर्ष) समीपस्थ उच्चभिट्टी में अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों के साथ रहते हुए एलपी इंजीनियरिंग के ठेकेदार के मातहत जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में वेल्डिंग का काम करता था। मंगलवार शाम लगभग 5 बजे जिंदल के फिनिशिंग मिल एरिया में उमेशकान्त वेल्डिंग काम कर रहा था।
इस दौरान तकरीबन 200 किलो लोहे का हुड अचानक उसके ऊपर से आते हुए नीचे गिर गया। गनीमत रही कि आसपास मशीनी पाट्र्स होने से 2 टन का हुड उमेशकान्त के सिर से टकराया और अटक गया। अगर भारी भरकम हुड उमेशकान्त के सिर में गिरता तो हादसा दर्दनाक भी हो सकता था। उमेशकान्त को हुड की गिरफ्त में आकर खून से लथपथ देख प्रत्यक्षदर्शियों के होश फाख्ते हो गए। वेल्डर को दर्द के मारे कराहते देख फिनिशिंग मिल में सनसनी फैलते ही कर्मचारियों ने दहशत के मारे कुछ देर अपना हाथ खड़े करते हुए काम करने से पीछे हट गए।
चूंकि, उमेशकान्त हादसे का शिकार युवक गंभीर रूप से जख्मी था इसलिए कामगारों द्वारा हादसे की सूचना अफसरों को देने पर आनन-फानन में एम्बुलेंस से उसे नजदीकी ओपी जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, दुर्घटना की खबर लगते ही हरकत में आई पुलिस ने जिंदल के फिनिशिंग मिल एरिया का जायजा लेने के बाद जिंदल हॉस्पिटल से उमेशकान्त के शव को जिला चिकित्सालय के मच्र्यूरी रूम में भेजवाया, ताकि बुधवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा सके। फिलहाल, कोतरा रोड पुलिस मर्ग कायम करते हुए हादसे की तहकीकात में जुटी है।
