Skip to content
Home | CG News : जल्द रुपहले पर्दे पर दिखेगी ‘झीरम घाटी’ जघन्य हत्याकांड पर आधारित फिल्म ! मूवी में नजर आएंगे बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार.. जानिए कब से शुरू हो रही फिल्म की शूटिंग?

CG News : जल्द रुपहले पर्दे पर दिखेगी ‘झीरम घाटी’ जघन्य हत्याकांड पर आधारित फिल्म ! मूवी में नजर आएंगे बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार.. जानिए कब से शुरू हो रही फिल्म की शूटिंग?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही झीरम घाटी फिल्म की शूटिंग शुरू होगी जिसमें झीरम घाटी की घटना को विस्तार से बताया जाएगा। इस फिल्म में बॉलीवुड के कलाकारों के साथ ही छत्तीसगढ़ के कलाकारों को भी मौका मिलेगा। डी-सोनी प्रोडक्शन की फिल्म झीरम घाटी की शुटिंग छत्तीसगढ़ के अलग-अलग लोकेशन में की जाएगी।

फिल्म के निर्माता दीनानाथ काशी और मिरदुला सिंह हैं। इसके लेखक कौशिक विकास, संगीतकार राजेश शर्मा, लाईन प्रोडयूसर राहुल श्रीवास्तव एवं इस फिल्म के निर्देशक दिनेश सोनी हैं।

फिल्म निर्देशक दिनेश सोनी ने कहा कि इस फिल्म के जरिए छत्तीसगढ़ में झीरम घाटी की घटना को दिखाया जाएगा। जिन परिवारों ने अपनों को खोया उनका दर्द इस फिल्म के माध्यम से दर्शाया जाएगा.. ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो और आम जनता उन पीड़ित परिवार का दर्द समझ सकें।