Skip to content

Home | Raigarh News : विवाहिता के सूने मकान से गहने व कैश पार

Raigarh News : विवाहिता के सूने मकान से गहने व कैश पार

रायगढ़। अपने दूसरे मकान में सोने जाना एक विवाहिता को उस समय महंगा पड़ा, जब उसके सूने घर से अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते धावा बोलते हुए सोने-चांदी के जेवर और नगद सहित हजारों का माल उड़ा दिया। चोरी की यह घटना शहर के कोतरा रोड क्षेत्र की है। कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय राजीव नगर के गली नंबर 1 में रहने वाली श्रीमती उत्तरा पटेल पति भुवनेश्वर पटेल ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विगत शुक्रवार रात लगभग 10 बजे वह अपने घर में ताला जड़ते हुए शिवम विहार स्थित दूसरे मकान में गई और वहीं रुक गई।

दूसरे रोज यानी शनिवार दोपहर तकरीबन 2 बजे वह वापस अपने घर पहुंची तो बाहर गेट को भीतर से बन्द पाया। ऐसे में किसी अप्रिय घटना की आशंका होने पर महिला जब लकड़ी की सीधी मंगाकर अंदर गई तो उसके होश फाख्ते हो गए। दरअसल, छत के दरवाजे का एक पल्ला टूटा था तो कमरे की आलमारी भी संदिग्ध परिस्थितियों में खुली थी। विवाहिता ने आलमारी के लॉकर को चेक किया तो खुलासा हुआ कि छत का दरवाजा तोड़कर सूने मकान में दबे पांव दाखिल हुआ चोर पर्स में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपए नगद समेत लगभग 45 हजार का कीमती माल समेटते हुए नौ दो ग्यारह हो चुका था।

बदहवास महिला ने पूरे घर को छान मारा, लेकिन न चोरी हुआ माल मिला और न ही चोर। तदुपरांत, उसने सिटी कोतवाली जाकर आपबीती बताई। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से जायजा लेने के बाद अज्ञात चोर के विरुद्ध भादंवि की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए संदेहियों की खैरखबर भी ले रही है, ताकि असल मुल्जिम पकड़ा जा सके।