Skip to content

Home | Sakti News : अवैध प्लाटिंग से संबंधित शिकायत पर जांच करने पहुंचे ज्वाइंट डायरेक्टर

Sakti News : अवैध प्लाटिंग से संबंधित शिकायत पर जांच करने पहुंचे ज्वाइंट डायरेक्टर

सक्ती। नगर पालिका में सोमवार को ज्वाइंट डायरेक्टर ने मैदानी स्तर पर नगर सहित आसपास के इलाकों में हो रही अवैध प्लॉटिंग का जायजा लिया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 30 दिसंबर तक प्रतिवेदन बनाकर देने के निर्देश दिए हैं। उच्चाधिकारी के दौरे ने क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के काम में संलिप्त लोगों की बैचैनी बढ़ा दी है।

नगर से सटे इलाके सिपाहीमुड़ा, सोंठी, बगबुढ़वा में बड़े पैमाने पर जमीनों को काट कर बेचने का धंधा किया जा रहा है। तत्कालीन एसडीएम रेना जमील ने भी अवैध प्लॉटिंग करने वाले 18 लोगों को विगत दिनों नोटिस दिया था। अब नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर एसके दुबे ने सभी स्थानों पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया और जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए ताकि ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जा सके। हालांकि बता दें कि एक वर्ष पहले भी सक्ती एसडीएम द्वारा एक जांच करवाकर कलेक्टर जांजगीर को अग्रिम कार्रवाई संबंधी मार्गदर्शन के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी, जो आज भी कलेक्ट्रेट कार्यालय में धूल खा रही है।

विदित हो कि जब से सक्ती को जिला बनाए जाने की घोषणा की गई है और अस्तित्व में आया है तब से जमीनों के रेट आसमान छू रहे हैं। साथ ही अवैध प्लाटिंग करने वाले अधिक सक्रिय हो गए हैं। इस धंधे में कई भूमाफिया लगे हुए हैं जो ग्राम सिपाहीमुड़ा, सोंठी और बगबुढ़वा जैसे नगर से सटे हुए ग्रामों में जमीनों के प्लॉट काट कर बेच रहे हैं। लगातार इस कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लोगों को नोटिस भी दिया गया है।

क्या कहते हैं तिवारी
नगर पालिका अवैध प्लॉटिंग करने के खिलाफ है। ऐसे लोगों को विगत दिनों नोटिस भी दी गई है। कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सौरभ तिवारी, सीएमओ, नपा सक्ती