रायगढ़। खेत समतलीकरण कार्य के दौरान आग सेंक रहे बुजुर्ग किसान को जेसीबी के बकेट से इस कदर ठोकर लगी कि गले की हड्डी टूटने के साथ सिर में गंभीर चोट आने से उसकी जान ही निकल गई। यह हादसा लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने लापरवाह जेसीबी चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध किया है। घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम ने बताया कि ग्राम गुनु निवासी भानु कुमार राठिया अपने बेटे अमल सिंह के साथ उरमाझांज खेत को जेसीबी वाहन से समतलीकरण करवा रहा था, इसलिए हेमकुमार, सरोज कुमार और राजकुमार सहित अन्य लोग सुबह से खेत में थे।
दिनभर समतलीकरण काम होने के बाद रात में खेत के पास अलाव जलाने पर भानु कुमार आग सेंकने बैठा था। दरमियानी रात तकरीबन डेढ़ बजे अमल सिंह ट्रैक्टर से मिट्टी को खेत किनारे करवाने के बाद अलाव के पास गया तो अपने पिता को बाएं करवट गिरे पाया। अमल ने भानु कुमार को उठाया तो देखा कि जेसीबी वाहन के बकेट से बुजुर्ग के सिर, चेहरे और गर्दन के पास ठोकर के निशान थे। चूंकि, सिर में गंभीर चोटें के अलावे गले की हड्डी टूट गई थी इसलिए बदहवास अमल सिंह ने मौके की नजाकत को भांप परिचितों की मदद से अपने पिता को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल, मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस ने बेपरवाह जेसीबी चालक के विरुद्ध भादंवि की धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए मामले को छानबीन में लिया है।
