जशपुर। जिला जेल जशपुर में आज तड़के दो कैदी जेल की दीवार फांद फरार हो गए। इनमें से एक हत्या का विचाराधीन मुजरिम था तो दूसरा दुष्कर्म का । सुबह सात बजे कैदियों की गिनती के दौरान दोनों के गायब होने की जानकारी मिली तो जेल पुलिस ने सायरन बजाया । सायरन की आवाज सुन पुलिस मौके पर पहुंची। अभी ये पता नहीं चल सका है कि दोनों कैदी जेल फांदकर कब भागे। पुलिस ने शहर के चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है।
इससे पहले जशपुर जेल में 2008 में भी जेल ब्रेक की घटना हुई थी, तब सात कैदी दीवार फांद फरार हो गए थे। आज भागे कैदी का नाम कपिल भगत / रामसेवक राम, सोगड़ा, चौकी मनोरा 376 पॉक्सो एक्ट और ललित राम / बंधा राम, उम्र – 23 वर्ष, सर्करा , थाना तुमला 302 का आरोपी है। पता चला है, जेल प्रशासन ने तड़के खाना बनाने की तैयारी शुरू की थी और इन बंदियों को बाहर निकाला था।
अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों बंदी जेल के सामने कॉर्नर की दीवार फांद कर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों विचाराधीन बंदी गंभीर अपराधी थे विचाराधीन बंदियों में फरार हुए आरोपियों के विरुद्ध जेल प्रशासन एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटा हुआ है वहीं पुलिस आरोपियों की खोज कर रही है। सोमवार की सुबह यहां के जिला जेल से दो विचाराधीन बंदी दीवार फांदकर फरार हो गए। खबर लगते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने फरार बंदियों की तलाश शुरु कर दी है।
लवहीं घटना के बाद एसपी डी रविशंकर ने स्वयं जिला जेल पहुंचकर स्पॉट का जायजा लिया। एसपी श्री रविशंकर ने बताया कि दिन के समय फरार बंदी गांव या घर में नहीं जाकर कहीं अन्यत्र छिपे होंगे। उनके छिपने की संभावित जगहों को चिन्हांकित किया जा रहा है और उन्हें पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गई है। जिले की सीमा पर हर गाड़ियों को रोककर तलाशी ली जा रही है। एसपी ने बताया कि स्नीफर डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।
क्या कहते हैं एसपी
फरार बंदियों की तलाश में पुलिस एक प्लानिंग के तहत काम कर रही है। बॉर्डर पर नाकेबंदी कर सघन तलाशी ली जा रही है : डी रविशंकर, एसपी जशपुर
