रायगढ़, 31 अगस्त। शहर से लगे लामीदरहा में आमने-सामने बाईक भिड़ने की घटना में युवती की दर्दनाक मौत के हफ्तेभर बाद सब4 आईटीआई छात्र की भी जिंदगी खत्म हो गई। वहीं, मृतिका की सहेली समेत दो गंभीर लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोवर्धनपुर से लगे ग्राम लामीदरहा निवासी रोहित गुप्ता की 19 वर्षीया बेटी कु. नेहा गुप्ता बीते 22 अगस्त की दोपहर अपनी सहेली चित्रलेखा के साथ प्लेटिना मोटर सायकिल से कम्प्यूटर क्लास जाने निकली थी। वहीं, पुसौर थानांतर्गत ग्राम तड़ोला निवासी और आइटीआई छात्र राहुल किसान आत्मज प्रेमलाल (19 साल) मोटर सायकिल से एक दोस्त को लेकर मजदूर पिता के कहने पर सेंट्रिंग काम देखने लामीदरहा गया था।
इस दौरान कोसमघाट पुल में बंजारी मन्दिर के पास नेहा और राहुल की बाइकें आपस मे इस तरह टकराई कि उसमें सवार चारो लोग बुरी तरह जख्मी हालत में चित्त पड़ गए। वहीं, राहगीरों ने क्षतिग्रस्त मोटर सायकिल के पास दो युवती और दो युवकों को रक्तरंजित हालत में बेसुध देख 112 नंबर डायल कर एम्बुलेंस भेजवाने का निवेदन किया, मगर घंटेभर बाद तक जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो पार्षद रुकमणि साहू की पहल पर बोलेरो से घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। चूंकि, नेहा के चेहरे और सिर के अलावे शरीर के अंदरूनी भागों में गंभीर चोटें थी इसलिए उसने चन्द सांसें गिनते ही दम तोड़ दिया।





चित्रलेखा को श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया तो राहुल की हालत चिंताजनक देख डॉक्टर्स ने रेफर किया तो उसे अपेक्स हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। फिर भी हफ्तेभर सघन इलाज के बावजूद राहुल ने अंततः बुधवार देर रात लगभग साढ़े 12 बजे दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि चित्रलेखा और जख्मी युवक का विशेष उपचार चल रहा है। इधर, गुरूवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद राहुल के शव को परिजनों के हवाले करने वाली पुलिस सगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
