Skip to content
Home | Raigarh News : बोर पम्प चालू करना पड़ा महंगा, ट्रांसफार्मर में चिपकने से युवक की गई जान

Raigarh News : बोर पम्प चालू करना पड़ा महंगा, ट्रांसफार्मर में चिपकने से युवक की गई जान

रायगढ़। बोर पम्प चालू करने के चक्कर में एक युवक को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ गई। दरअसल, फाल्ट खोजने खंबे में चढ़ा युवक ट्रांसफार्मर में ऐसे गिरा कि करंट से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दिल को दहला देने वाला यह हादसा लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर ग्राम चौरंगा निवासी सुखदेव नायक का 21 वर्षीय बेटा विद्यासागर बिजली काम जानता था, इसलिए गांव के लोग उसकी मदद भी लेते थे। सोमवार सुबह लगभग 8 बजे एक किसान का बोर पम्प चालू नहीं हुआ तो विद्यासागर को बुलाया गया। उसने बोर पम्प को चेक किया तो कोई फाल्ट नहीं मिला।

ऐसे में फिर विद्यासागर गांव के ही बबलू पटेल और विवेक चौहान के साथ वहीं बिजली ट्रांसफार्मर के पास गया। विद्यासागर ने वहां ट्रैक्टर सुधार रहे एक ग्रामीण से प्लास लिया और खेत के समीप स्थित लोहे के पोल में बगैर कोई सुरक्षा उपकरण के ऊपर चढ़ गया। लोहे के पोल में खड़े होकर विद्यासागर फाल्ट ढूंढ रहा था, तभी वह ट्रांसफार्मर से निकले करंट प्रवाहित तार के सम्पर्क में आते ही फंस गया। फिर क्या, हाईवोल्टेज करंट के कहर से विद्यासागर ट्रांसफार्मर में ही पीठ के बल जा गिरा।

नतीजतन, मौके पर ही उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई। घटना स्थल पर बोर पम्प मालिक और कुछ लोग थे, जिन्होंने गंभीरता को देख इसकी सूचना चौरंगा सरपंच तीजराम राठिया को दी तो उन्होंने थाने में इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके का बारीकी से जायजा लेते हुए बिजली कर्मचारियों को बुलाया, फिर उन्होंने रस्सी के सहारे विद्यासागर की लाश को नीचे उतारा तो बनियान और हाफ पैंट पहने शव के कमर के पीछे और पीठ बुरी तरह झुलस चुका था।

सरपंच तीजराम राठिया ने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि घटना के पहले तक चौरंगा में बिजली आपूर्ति पूरी तरह सामान्य थी। गांव के किसी भी मोहल्ले में विद्युत संबंधी परेशानी नहीं थी। ऐसे में विद्यासागर की ट्रांसफार्मर में चिपककर मौत की घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम करते हुए घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर बारीकी से फोकस कर रही है

क्या कहते हैं एसडीओपी
बिजली ट्रांसफार्मर में चिपकने से एक युवक की मौत के समय गांव में लाईट बन्द नहीं थी। युवक को ट्रांसफार्मर में चढऩे के लिए किसने कहा, इसका सच जानने के लिए इसके परिजनों का भी बयान लिया जा रहा है। दोषी पाए जाने पर संबंधित पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी : दीपक मिश्रा, एसडीओपी, धरमजयगढ़

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.