रायगढ़। करीब तीन सालों से मृतप्राय पड़ी पीएम आवास योजना में एकाएक जान आ गई है। राज्यांश जमा करने के बाद सभी जिलों को अधूरे आवासों को पूरा करने का आदेश दिया गया है। 12 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को करीब 31 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।












कच्चे मकान वाले गरीबों को पक्का मकान बनाने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब डेढ़ लाख की आर्थिक सहायता दी जाती है। केंद्र सरकार ने 2024 तक सभी गरीबों को पक्का मकान देने का लक्ष्य रखा था। 2019 तक छग में योजना बेहतरीन ढंग से क्रियान्वित हुई। इसके बाद केंद्र और राज्य के बीच टकराव का नुकसान योजना के हितग्राहियों को हुआ। हाल ही में राज्य सरकार ने पुराने अधूरे आवासों को पूरा करने के लिए फंड जारी किया है। बीते तीन महीने में रायगढ़ में 13 हजार हितग्राहियों को 31 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। इसमें अलग-अलग किश्तें हैं जो लंबित थी। राशि नहीं मिलने की वजह से हितग्राही ने मकान का काम अधूरा छोड़ दिया था। अब तेजी से आवासों का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है।





चौथी किश्त पाने वाले लोग ज्यादा
रायगढ़ जिले के सात ब्लॉक और सारंगढ़-बरमकेला मिलाकर करीब 13 हजार हितग्राहियों को राशि मिली है। इसमें से सबसे ज्यादा करीब 6631 हितग्राही चौथी किश्त पाने वाले हैैं। साढ़े चार हजार हितग्राहियों को तीसरी किश्त मिली है। यह संख्या बढ़ती जा रही है।



