Skip to content
Home | Raigarh News : निर्दलीय उम्मीदवार योगेेश्वरी ने बिगाड़ा कांग्रेस-भाजपा का समीकरण

Raigarh News : निर्दलीय उम्मीदवार योगेेश्वरी ने बिगाड़ा कांग्रेस-भाजपा का समीकरण

रायगढ़, 7 जनवरी। वार्ड नंबर 27 यानी छोटे अतरमुड़ा में 9 जनवरी को होने वाले बहुप्रतीक्षित उपचुनाव में किस्मत आजमाईश कर रहीं 5 प्रत्याशियों ने शक्ति परीक्षण करते हुए जमकर अपना दमखम दिखाया। शनिवार शाम चुनावी शोरगुल थमने के बाद रविवार घर-घर दस्तक देने वाली उम्मीदवारों में नए पार्षद चुनने के लिए 3153 मतदाता सोमवार को जतन केंद्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां भाजपा, कांग्रेस, बसपा और जोगी कांग्रेस के अलावे एक निर्दलीय अभ्यर्थी भी चुनावी मैदान में हैं। 

शहर के चक्रधर नगर इलाके में स्थित वार्ड क्रमांक 27 में कांग्रेस पार्षद संजना शर्मा की खुदकुशी के बाद यहां पार्षद का पद रिक्त है। यही वजह है कि यहां उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सियासी उथल-पुथल शुरू हो गया था। जानकारों की माने तो वार्ड नंबर 27 में प्रेम नगर, गांधी नगर, पंजरी प्लांट, चन्द्र नगर, प्राची विहार, टीवी टॉवर, केलो विहार, पोल्ट्री फार्म गली, सिंचाई कॉलोनी, आदर्श नगर, अभिनव स्कूल गली, दीनदयाल कॉलोनी के फेस वन और टू में कुल 3 हजार 153 अधिकृत मतदाता हैं। छोटे अतरमुड़ा कहे जाने वाले इस वार्ड में आंगनबाड़ी और सामुदायिक भवन के साथ साफ-सफाई की कमी है।

9 जनवरी को यहां होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व पार्षद राजेन्द्र ठाकुर की जीवनसंगिनी सरिता ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने रानी अशोक सोनी को उम्मीदवार के रूप में सियासी महासंग्राम में उतारा है। इसी तरह जोगी कांग्रेस से रोमा रॉय, बहुजन समाज पार्टी से प्रेमकुमारी कुजूर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता योगेश्वरी कुर्रे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उपचुनाव में ताल ठोंककर कूद चुकी हैं। यानी वार्ड क्रमांक 27 में पार्षद की कुर्सी हथियाने के लिए पंचकोणीय मुकाबला होने से यहां चुनावी माहौल पूरे शबाब पर है। 

48 घंटे पहले तक पूरे तामझाम से हुआ प्रचार

सोमवार को होने वाले उपचुनाव के 48 घंटे पहले यानी शनिवार शाम 5 बजे तक पांचों प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों की टोली के साथ वार्ड में तूफानी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी। शनिवार दिनभर लाउडस्पीकर और चुनावी गीतों से पूरा वार्ड गूंजता रहा। यही नहीं, कांग्रेस-भाजपा, बसपा और जोगी कांग्रेस के अलावे निर्दलीय अभ्यर्थी के चुनावी बैनर-पोस्टर से छोटे अतरमुड़ा की सडक़ों से लेकर गलियां सजी पड़ी है। 

रविवार को डोर-टू-डोर जाकर वोटरों को साधेंगे प्रत्याशी

चुनाव के एक रोज पहले यानी रविवार सुबह से पांचों अभ्यर्थी बगैर कोई तामझाम के सादगी पूर्वक घर-घर दस्तक देते हुए मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। भले ही वार्ड नंबर 27 शहर के आऊटर क्षेत्र में है, मगर उपचुनाव में विजय पताका लहराने यहां राजनीति से जुड़े लोगों की पूरी टीम चौबीसों घंटे एक्टिव रहकर मोर्चा सम्हाले रही। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इस वार्ड में चुनाव लड़ रही 5 उम्मीदवारों में किसी को अपनी हार की फिक्र नहीं है। एक भी ऐसा प्रत्याशी नहीं है जो खुद की जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। 

विधायक ने बनाया उपचुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल

वार्ड क्रमांक 27 में उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही कांग्रेस ने यहां फिर से अपना पार्षद बनाने के लिए रणनीति तेज कर दी थी। और तो और विधायक प्रकाश नायक ने रानी अशोक सोनी को यहां अपना कैंडिडेट बनाते हुए चुनाव जीतने को अपना प्रतिष्ठा का सवाल भी बना लिया है। यही कारण है कि वे रानी अशोक सोनी के चुनावी प्रचार में अक्सर शामिल होकर मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए प्रकाश ने खूब पैदल मार्च भी किया।

कांग्रेस को मात देने भाजपा ने झोंकी ऊर्जा

दिवंगत कांग्रेस पार्षद संजना शर्मा की सीट में अपना कब्जा जमाने के लिए भाजपा ने पूरी ऊर्जा झोंक रखी है। वरिष्ठ भाजपा नेता से लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के यूथ लीडर भी श्रीमती सरिता राजेन्द्र ठाकुर की चुनावी वैतरणी पार लगाने के लिए दिनरात एक कर चुके हैं। यह बात अलहदा है कि कांग्रेस-भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए बसपा और जोगी कांग्रेस ने भी कम घेराबंदी नहीं की। वहीं, रही कसी कमर निर्दलीय प्रत्याशी ने पूरी कर दी।