Skip to content
Home | सारंगढ़ नगर में श्री विष्णु महायज्ञ एवं गणतंत्र मेला की अनुमति नहीं मिलने पर आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आरंभ

सारंगढ़ नगर में श्री विष्णु महायज्ञ एवं गणतंत्र मेला की अनुमति नहीं मिलने पर आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आरंभ

सारंगढ़। सारंगढ़ क्षेत्र के सांस्कृतिक धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के धरोहर,अमर शहीदों के याद में लगने वाला प्रत्येक वर्ष का मेला आयोजन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अनुमति नही मिलने के विरोध में आयोजन समिति के सदस्यों के साथ नागरिकों ने नगर के हृदय स्थल भारत माता चौक में अनिश्चितक़ालीन धरना प्रदर्शन बुलाया है।

ज्ञात हो कि गिरीविलास पैलेस द्वारा ज़मीन पर अपना अधिकार दावा करने के पश्चात स्थानीय प्रशासन ने मेला का आयोजन विगत तीन वर्ष से रोक दिया है, जिसके बाद नागरिकों के द्वारा महल एव प्रशासन के ख़िलाफ़ लोगों को ग़ुस्सा फुट पढ़ा है। बहरहाल आगामी 26 जनवरी को मेला आयोजन का अनुमति मिले इसके लिए आयोजन समिति के साथ आम नागरिकों ने प्रशासन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन का बिगुल फूंक दिया है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.