सक्ती। सड़कें बढिय़ा तो हुई लेकिन अब इसमें लगातार दुर्घटनाएं भी हो रही हैं, वहीं वाहनों की जल्दबाजी से भी घटनाएं बढ़ी हैं। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कभी ट्रक किसी को ठोकर मार दे रही है तो कभी पलट जा रही है। अधिकांश गलती तो बड़े वाहनों की मानी जाती है लेकिन जब सडक़ की खराब हो और दुर्घटना हो जाए तो भी वाहन मालिक को ही सहना पड़ता है। ऐसा ही एक हादसा सुवाडेरा पुल में हुआ, जहां दो वाहन एक साथ गुजर रहे थे और दूसरे वाहन ने साइड थोड़ा ज्यादा दबाया। इस चक्कर में प्लाईवुड से भरी ट्रक पुलिया से नीचे जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पुल की रेलिंग भी टूटी हुई थी जिस वजह से ट्रक सीधे पुल के नीचे जा गिरा। हादसे में ट्रक ड्राइवर को चोंटे आई है।
