रायपुर। राज्य के स्कूलों में कार्यरत अंशकालीन सफाई कर्मियों के मानदेय में वृद्धि के लिए वित्त विभाग ने सहमति दे दी है। पुलक भट्टाचार्य अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। जारी पत्र के अनुसार सफाई कर्मियों को अब मासिक 300 रुपए बढ़कर मानदेय मिलेगा।

