रायगढ़। आयकर विभाग ने एक बार फिर से रायगढ़ में खलबली मचा दी है। मंगलवार को एक कोयला ट्रांसपोर्टर के दफ्तर में आयकर विभाग की टीम सर्वे करने पहुंची है। देर रात तक कार्रवाई जारी रहने के कारण ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। रायगढ़ शहर में हर एक-दो महीने में आयकर विभाग की छापेमारी हो रही है। कई कारोबारियों के घरों और दफ्तरों में छापे पड़ चुके हैं।
रायगढ़ जिला पिछले कुछ सालों में तेजी से उठा है। कई कारोबारी अचानक से सुर्खियों में आए हैं। इसलिए केंद्रीय एजेंसियों के कान भी खड़े हो गए। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की सूचना पर आयकर विभाग के अधिकारी शाम करीब छह बजे दफ्तर में दाखिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह रेड नहीं है। हालांकि नए प्रावधानों में टैक्स चोरी पाए जाने पर शतप्रतिशत पेनाल्टी लगाई जाती है। देर रात तक कार्रवाई चल रही थी। इसके अलावा पांच दिन पहले जीएसटी टीम ने भी छापेमारी की थी।
