Skip to content
Home | Raigarh News : लॉकर टटोले, डाटा रिकवर करने में लगी टीम, दूसरे दिन भी चलती रही आयकर विभाग की कार्रवाई, कई अहम दस्तावेज जब्त

Raigarh News : लॉकर टटोले, डाटा रिकवर करने में लगी टीम, दूसरे दिन भी चलती रही आयकर विभाग की कार्रवाई, कई अहम दस्तावेज जब्त

रायगढ़। बुधवार को रायगढ़ के दर्जन भर ठिकानों पर इन्कम टैक्स छापे की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही। उद्योगपति संजय अग्रवाल और उसके कुछ कर्मचारियों के आवास पर छापेमारी हुई थी। गुरुवार को कुछ लॉकर भी खोलकर देखे गए। साथ ही कई कंप्यूटरों से डिलीट डाटा भी रिकवर किया गया है।

छग में कोयले की अफरा-तफरी समेत कई तरह के अवैध कारोबार पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। बुधवार को रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, भिलाई, रायपुर, कवर्धा आदि जिलों में एक साथ छापेमारी की गई। रायगढ़ में एनआर इस्पात के मालिक संजय अग्रवाल के करीब छह ठिकानों समेत कुल 12 जगहों पर कार्रवाई की गई। गुरुवार को भी यह कार्रवाई जारी रही। बुधवार को कई कंप्यूटर जब्त किए गए थे। दस्तावेजों की छानबीन से पता चला कि कई बैंक लॉकरों में भी दस्तावेज और नकदी जमा करके रखी गई है। अवैध कोयला खपाने, उत्पादन में भी फाल्स रिपोर्टिंग, अवैध उगाही, ब्लैक मनी से जमीन खरीदी समेत कई जानकारियां आयकर विभाग की टीम ने जुटाए थे। इनका एनालिसिस करने पर बहुत बड़ी गड़बड़ी के संकेत मिले थे। बुधवार को एनआर इस्पात के मालिक संजय अग्रवाल के घर, दफ्तर, दो प्लांट समेत छह ठिकानों पर कार्रवाई हुई। उनके मुंशी गोपाल शर्मा के सतीगुड़ी चौक स्थित मकान में भी छापा पड़ा है। इसके अलावा जिंदल टेक्सटाइल के सुनील जिंदल, सतीश जिंदल के गौशाला रोड व फ्रेंड्स कॉलोनी, बाबा ट्रांसपोर्ट के मालिक राकेश शर्मा के गजानंदपुरम निवास, विशाल अग्रवाल के रुक्मणी विहार मकान में भी छापेमारी की गई। जय अंबे कोल ट्रांसपोर्ट के मालिक जोगिंदर सिंह और रिंटू सिंह के रायपुर स्थित निवास पर भी टीम पहुंची है। इन दोनों का संबंध भी रायगढ़ से है। गुरुवार को भी इन ठिकानों पर कार्रवाई हुई। अभी तक कितनी अघोषित आय और नकदी जब्त की गई है, इसका पता नहीं चल सका है। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को कुछ बैंक लॉकरों को भी छाना गया। कारोबारियोंं ने अपने परिचितों और परिजनों के नाम पर भी लॉकर खुलवाकर उसमें अहम दस्तावेज रखे थे। आयकर विभाग की टीम इन दस्तावेजों तक पहुंच गई है। इसके अलावा जब्त कंप्यूटरों के डिलीट डाटा को भी रिकवर करने का प्रयास किया गया है। भारी मात्रा में नकदी लेन-देन की जानकारी भी हाथ लगने की सूचना है।

कोयले के बिलों में कई नाम
सूत्रों के मुताबिक इससे पहले आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने छापेमारी में जो जानकारियां और प्रमाण जुटाए थे, उनकी पड़ताल की गई। कोयले की ट्रेडिंग से जुड़े कई बोगस बिल मिलने की भी अपुष्ट सूचना मिल रही है। इन बिलों के आधार पर संबंधित फर्म पर छापे मारे जा रहे हैं। प्रदेश में रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर इन सरकारी एजेंसियों की रडार में टॉप पर हैं। यह भी कहा जा रहा है कि बेनामी संपत्ति के भी कई कागजात बरामद हुए हैं। फिलहाल आयकर विभाग ने कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

क्या किसी गाड़ी से बरामद हुई नकदी?
आयकर विभाग की कार्रवाई में एक सनसनीखेज जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि अफसरों ने एक गाड़ी से भारी नकदी जब्त की है। आयकर विभाग का छापा बुधवार तडक़े ही पड़ गया था। उसी समय के आसपास कबीर चौक के आसपास एक मकान से नकदी एक गाड़ी में डालकर रवाना करने की कोशिश की गई। मंगलवार से ही आयकर विभाग ने एक-दो अफसरों को सक्रिय कर रखा था। सूत्रों के मुताबिक गाड़ी को रायगढ़ से बाहर निकलने के पहले ही पकड़ लिया गया। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है।