Skip to content

Home | Raigarh News : राजप्रिय हॉस्पिटल में ‘द सृज्जन राजप्रिय आईव्हीएफ सेंटर’ का शुभारंभ

Raigarh News : राजप्रिय हॉस्पिटल में ‘द सृज्जन राजप्रिय आईव्हीएफ सेंटर’ का शुभारंभ

रायगढ़। कबीर चौक छातामुड़ा रोड रायगढ़ स्थित राजप्रिय हॉस्पिटल में द सृज्जन राजप्रिय आई व्ही एफ (टेस्ट ट्यूब बेबी) सेंटर का शुभारंभ हुआ। द सृज्जन आई व्ही एफ सेंटर भिलाई के संचालक एवं प्रख्यात इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. संगीता सिन्हा ने डॉ. राजकृष्ण शर्मा, डॉ. प्रकाश मिश्रा, डॉ. ज्योत्स्ना मिश्रा, डॉ. कीर्ति नंदा, डॉ. उमा अग्रवाल, डॉ. लोकेश षडंगी, डॉ. आकाश पांडा, डॉ. नवीन अग्रवाल, डॉ. देवेंद्र दुबे एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर द सृज्जन आई व्ही एफ सेंटर की संचालक डॉ. संगीता सिन्हा ने बताया कि द सृजन राजप्रिय आईवीएफ सेंटर बांझपन, निःसंतनता से ग्रस्त दंपत्तियों के इलाज के लिए पूरी तरह समर्पित संस्थान है यहां विश्व स्तरीय सुविधाएं एवं विशेषज्ञों की टीम आई व्ही एफ, आई यू आई, इक्सी की प्रकिया हेतु उपलब्ध हैं। द सृजन राजप्रिय आईवीएफ सेंटर का संचालन डॉ. संगीता सिन्हा के मार्गदर्शन में प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कीर्ति नंदा और डॉ उमा अग्रवाल करेंगी।

डॉ. संगीता सिन्हा ने बताया कि द सृजन राजप्रिय आई व्ही एफ सेंटर, एआरटी से मान्यता प्राप्त संस्थान है हमारी टीम में सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कीर्ति नंदा, डॉ. उमा अग्रवाल, एवं भूर्ण वैज्ञानिकों की एक बड़ी टीम अपनी सेवाएं देगी। हम रायगढ़ के लोगों को विश्वास दिलाते हैं की उनके बच्चे पाने की चाह को हम पूरा कर पाएंगे।

डॉ. संगीता सिन्हा ने डॉ. राजकृष्ण शर्मा और पूरे टीम का सहृदय धन्यवाद कहा। उन्होंने बताया कि वे निःसंतानता के क्षेत्र में 23 वर्ष से अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने एआरटी में पिजीए वारविक विश्वविद्यालय लंदन यू के से किया है। आईएमए दुर्ग कि क्लीनिकल सेक्रेटरी हैं। फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया FOGSI भिलाई की अध्यक्ष हैं। वे इंडियन फर्टिलिटी

सोसाइटी की चैप्टर सेक्रेटरी रह चुकी हैं। वर्तमान में रिवाइवल मेडिकल सेंटर, द सृजन आईव्हीएफ, टेस्ट ट्यूब सेंटर भिलाई का संचालन कर रहीं हैं साथ ही साथ FOGSI से मान्यतप्राप्त इनफर्टिलिटी ट्रेनिंग सेंटर का भी संचालन कर रहीं हैं। उन्होंने बताया की भिलाई के साथ-साथ दुर्ग, रायपुर कवर्धा बेमेतरा एवं रांची में भी आईव्हीऍफ़ सेंटर का सफलता पूर्वक सञ्चालन किया जा रहा है।

जनरल एवं लप्रोस्कोपिक सर्जन संचालक राजप्रिय हॉस्पिटल, डॉ. राजकृष्ण शर्मा ने बताया कि सेंटर में निःसंतानता से ग्रस्त दंपत्तियों के लिए आईयूआई, आईवीएफ अन्य तकनीक से इलाज की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। निःसंदेह रायगढ़ के लोगों को डॉ. संगीता सिन्हा के काम एवं
अनुभव का लाभ मिलेगा, इनफर्टिलिटी के क्षेत्र में द सृजन राजप्रिय आई व्ही ऍफ़ सेंटर रायगढ़ के लोगो के लिए वरदान साबित होगा। हमारा प्रयास है की कम से कम दरों में इनफर्टिलिटी का उपचार उपलब्ध कराएं, डॉ राजकृष्ण शर्मा ने डॉ संगीता सिन्हा का धन्यवाद एवं सभी को शुभकामनायें दी।

डॉ. कीर्ति नंदा ने आईव्हीएफ सेंटर को अपनी शुभकामनाएं दीं, एवं इनर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ संगीता सिन्हा को धन्यवाद प्रेषित किया एवं बताया कि जिस प्रकार हम वर्तमान में सर्जरी, स्त्री रोग, हड्डी रोग, मूत्र रोगों के के क्षेत्र में अपना सर्वोत्तम योगदान दे रहे हैं उसी प्रकार सभी को विश्वास दिलाते हैं की व्ही एफ के क्षेत्र में भी हम कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

इस अवसर पर डॉ. उमा अग्रवाल ने कहा कि हमे अभी बहुत उपलब्धि हासिल करना है हमारा उद्देश्य है की रायगढ़ के हर निसंतान दंपत्ति के हाथों में एक स्वस्थ हंसता खेलता बच्चा दे सकें, कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य जनो को धन्यवाद एवं शुभकामनायें दीं।

इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायगढ़ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपनी उपस्तिथि दी एवं हॉस्पिटल के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।