Skip to content
Home | ग्राम बानीपाथर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

ग्राम बानीपाथर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

खरसिया। संगीतमय श्रीमद् भागवत के शुभारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में ग्रामीण अंचल के वाद्य यंत्रों के द्वारा भजनों के धुन से माहौल भक्तिमय हो गया। गांव के मंदिरों से होती हुई कलश यात्रा ग्राम के सरोवर में जाकर के गंगा, वरुण पूजन कर कथा पंडाल पहुंची। ग्राम बानीपाथर के दुर्गा मंदिर में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। यह कथा दिनांक 9 मार्च से 16 मार्च 2023 तक चलेगी कथा के शुभारंभ से पूर्व छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भागवताचार्य पंडित दीपककृष्ण महाराज जी के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में ग्राम के हजारों माता बहनों ने अपने सिर पर कलश उठाकर भाग लिया।

कलश यात्रा कथा पंडाल के पहुंचने पर आचार्य महाराज श्री के द्वारा गणेश जी की स्थापना कराई, तदुपरांत पंडित दीपककृष्ण महाराज जी के द्वारा महात्मा कथा का बहुत सुंदर व्याख्यान किया गया उन्होंने कहा कि कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण मात्र से ही मुक्ति की प्राप्ति हो जाती है। बानीपाथर में श्रीमद् भागवत कथा का यह प्रथम आयोजन है समस्त ग्रामवासी बड़े ही उत्साहित हैं। कथा के आयोजक श्रीमती ललिता साहू, श्री मेघराम साहू जी ने समस्त कथा प्रेमियों को कथा श्रवण हेतु सादर आमंत्रित किया है। आप सभी कथा में आकर के अपने जीवन को सफल अवश्य बनावें।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.