Skip to content
Home | Kharsia News : ग्राम नहरपाली में श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ, गाजे-बाजे के साथ कथा स्थल से निकली भव्य कलश यात्रा, भारी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

Kharsia News : ग्राम नहरपाली में श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ, गाजे-बाजे के साथ कथा स्थल से निकली भव्य कलश यात्रा, भारी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू के मुखारविंद से बहेगी भक्ति की धारा

खरसिया। खरसिया के ग्राम नहरपाली की पावन धरा में राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू के श्रीमुख से श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज 11 मार्च शनिवार को भव्य कलश-शोभायात्रा निकालकर किया गया। कलश यात्रा कथा स्थल से निकलकर गाजे-बाजे के साथ मेन रोड से होते हुए कुर्रुभाठां गांव की गलियों से गुजरती हुई मांड नदी पहुंची। जहां गंगा मैया की विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण कर मंगल कलशों में जल भरकर पुनः कलश यात्रा कथा स्थल के लिए निकली। कलश यात्रा धीरे-धीरे कथा स्थल तक पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना कर मंगल कलश स्थापित की गई। इस दौरान भारी संख्या में माताएं-बहनें व श्रद्धालु उपस्थित थे।

बता दें की प्रदीप कुमार सिंह पेट्रोल पंप के सामने आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू 12 मार्च रविवार से सायं 04 से 07 बजे तक अपने मुखारविंद से कथा का वाचन करेंगे। वहीं 13 मार्च सोमवार को सती चरित्र की कथा, 14 मार्च मंगलवार को पार्वती चरित्र की कथा एवं शिव पार्वती विवाह, 15 मार्च बुधवार को गणपति एवं कार्तिक चरित्र की कथा, 16 मार्च गुरुवार को बाणासुर मोहभंग की कथा, 17 मार्च शुक्रवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा एवं 18 मार्च शनिवार को शिव चरित्र की कथा एवं महाभोग प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगा।

राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू का आयोजकों ने किया भव्य स्वागत
शनिवार को शिव सेवा समिति नहरपाली के आयोजकों द्वारा झारसुगुड़ा एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू का भव्य स्वागत और अगुवानी की गई। इस दौरान गेंदलाल श्रीवास, गौतम डनसेना, कृष्ण कुमार पटेल, मुकेश पटेल, गोपाल नायक, दिगम्बर पटेल, भागवत पटेल, त्रिलोचन महंत, राहुल गुप्ता, डोलनारायण नायक, मनोज साहू, शोभा नायक, घनश्याम पटेल मौजूद थे।