क्षेत्र की समस्याओं और आम जनता की परेशानियों को फेसबुक लाइव के माध्यम से शासन-प्रशासन तक पहुंचाकर उसके समाधान कराने की दिशा में “हमर सारंगढ़ ग्रुप” ने बढ़ाया एक और कदम
सारंगढ़। समस्त अंचलवासियों की समस्याओं से शासन प्रशासन को रूबरू करवाकर उसके समाधान के लिए दीपावली के शुभ अवसर पर फेसबुक के “हमर सारंगढ़ ग्रुप” द्वारा हमर सारंगढ़ लाइव (LIVE) का शुभारंभ जिले के एसपी राजेश कुकरेजा व नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे के कर करकमलों से संपन्न हुआ। जिसके लिए एसपी श्री कुकरेजा एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने वीडियो संदेश के माध्यम से हमर सारंगढ़ लाइव ग्रुप को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किए।
ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि हमर सारंगढ़ लाइव का मूल उद्देश्य सारंगढ़ के छोटे बड़े हर एक मुद्दों को लाइव दिखाना और संबंधित जनप्रतिधि और अधिकारियों से तत्काल चर्चा कर समस्या से निदान दिलवाना है।क्षेत्र की आम जनता हमर सारंगढ़ लाइव के माध्यम से सीधे अपना सवाल या समस्या संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि तक पहुंचा सकते हैं। हमर सारंगढ़ लाइव के उद्घाटन के दौरान हमर सारंगढ़ ग्रुप के सक्रिय सदस्य धारण गुप्ता, सतीश यादव, टिया चौहान, खिलेश साहू एवं साथीगण उपस्थित रहे।




