Skip to content
Home | Raigarh News : KTM बाइक और पर्स लूटपाट मामले में पुलिस के हाथ आया अपचारी बालक, तमनार के महलोई की घटना

Raigarh News : KTM बाइक और पर्स लूटपाट मामले में पुलिस के हाथ आया अपचारी बालक, तमनार के महलोई की घटना

रायगढ़। आज दिनांक 11 नवंबर 2022 को तमनार पुलिस की टीम पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर युवक से केटीएम बाइक और पर्स लूटपाट करने वाले आरोपियों की पतासाजी में सुनियोजित तरीके से गांव की घेराबंदी कर छापेमारी किया गया और घटना के चंद घंटों के भीतर एक आरोपी को पकड़ा गया जो नाबालिग है, विधि के साथ संघर्षरत बालक अपने अन्य दो साथियों के साथ कल दोपहर फिटिंगपारा महलोई महादेव मंदिर के पास लूटपाट करना स्वीकार किया है जिसके मेमोरेंडम पर पीड़ित का लूटा हुआ केटीएम बाइक व पर्स जिसमें 2,000 रूपये व पीड़ित का आधारकार्ड वगैरह रखा हुआ था जप्त किया गया, घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दिया गया, जो फरार है।

घटना के संबंध में पीड़ित अरूण कुमार उर्फ उमेश चौहान पिता घासीराम चौहान उम्र 35 साल निवासी ग्राम रायकेरा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ कल शाम थाना तमनार आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि दिनांक 10 नवंबर 2022 को सुबह अपने केटीएम बाइक से रायगढ़ गया था, जहां से दोपहर में तमनार आया, दोपहर लगभग 01.00 से 01.30 बजे के बीच फिटिंगपारा महलोई महादेव मंदिर के पास 03 लड़के आये और जबरन रास्ता रोककर गाली गलौच धक्का-मुक्की कर बाइक से गिरा दिये और के.टी.एम. बाइक क्रमांक सी.जी. 13 ए.ए. 4146 की चाबी और जेब में रखे पर्स जिसमें आधार कार्ड, फोटो एंव नगदी रकम ₹2,000 था जिसे छिन कर ग्राम महलोई की ओर भाग गये। भागते समय उनमें से एक लड़के का फोटो मोबाइल पर खींच लिया जिसे आसपास के लोगो को दिखाकर उसका नाम, पता किया और थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया।

तमनार पुलिस संदेहियों पर धारा 294,506,323, 341,394,34 आईपीसी का अपराध दर्ज कर तत्काल आरोपियों की पतासाजी के लिये उनके गांव में दबिश दिया गया और एक किशोर लड़के को हिरासत में लिया गया जो नाबालिग है जिसने अपने साथियों के साथ लूटपाट को अंजाम देना स्वीकार किया है । विधि के साथ संघर्षरत बालक से पर्स, आधारकार्ड, फोटो नकदी 2,000 रूपये एवं केटीएम बाइक सी.जी. 13 ए.ए. 4146 कीमती ₹1,50,000 जप्त कर विधि के साथ संघर्षरत बालक को बाल किशोर न्याय बोर्ड, रायगढ़ के न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। घटना में शामिल दो फरार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दिया गया जो फरार हैं। माल मुल्जिम पतासाजी की कार्रवाई में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, प्रधान आरक्षक अनुप कुजूर, पारसमणी बेहरा, आरक्षक किशोर कुल्लू, भूपेश राठिया की प्रमुख भूमिका रही है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.