Skip to content
Home | Raigarh News : RCT सीजन -2 में ट्रिनिटी स्टॉर्स ने काइजर रॉयल्स को दी मात, दूसरे मैंच में अनूप बंसल की टीम एआरसी जीती

Raigarh News : RCT सीजन -2 में ट्रिनिटी स्टॉर्स ने काइजर रॉयल्स को दी मात, दूसरे मैंच में अनूप बंसल की टीम एआरसी जीती

रायगढ़। आरसीटी सीजन 2 के छठवें दिन शुक्रवार का पहला मैच काइजर रॉयल्स एवं ट्रिनिटी स्टार्स के मध्य खेला गया जिसमें ट्रिनिटी स्टार्स के कप्तान विनय प्रकाश साहू ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया। समिति के सदस्य विशाल सिंघानिया एवं महेश वर्मा ने बताया कि काइजर रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान में 144 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें सौरभ जायसवाल ने 64 रनों का योगदान दिया इसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। अभिजीत ने 20 रन बनाए। ट्रिनिटी स्टार्स की तरफ से विनय साहू ने 3 विकेट लिए। आशीष कुमार एवं साहिल शर्मा को 2-2 विकेट मिले।

समिति के सदस्य प्रशांत शर्मा ने बताया कि ट्रिनिटी की पारी की शुरुआत शानू भयानी एवं विनय प्रकाश साहू ने की। ट्रिनिटी के विकेट लगातार गिरते गए। एक समय ट्रिनिटी की टीम ने 84 रनों पर 8 विकेट खो दिए थे, लेकिन ट्रिनिटी के ओवरसीज प्लेयर आशीष कुमार की पारी ने पूरा समां बांध दिया। उन्होंने 4 गगनचुम्बी छक्के लगाए और मात्र 40 बॉलों का सामना करते हुए 66 रन बनाए और अपनी टीम को मैच जीता कर ही वापस आए।

उनकी इस मैच जीतने वाली पारी पर इनामों की खूब बारिश हुई। 5100 रुपए का इनाम ग्रैंड ट्रिनिटी की ओर से, 1100 रुपए का विनोद महमिया की तरफ से, 500 का 50 मारने पर इस तरह झड़ी लग गई इनामों की। ट्रिनिटी स्टार्स ने इस मैच को 2 विकेटों से जीत लिया। मैच के मन ऑफ द मैच आशीष कुमार को मिला जिसमें उन्हें चांदी का सिक्का सुनालिया ज्वेलर्स की तरफ से और ट्रॉफी संस्कार स्काइज की तरफ से प्रदान की गई, मैच का इम्पैक्ट प्लेयर का अवार्ड सौरभ जायसवाल को दिया गया उन्हें यूथ जंक्शन की तरफ से टी-शर्ट दिया गया।

हिट द बोर्ड का अवार्ड पुरस्कार निखिल अग्रवाल ने दिया। मैच के निर्णायक पीयूष साहू एवं मानस बेहुरा और स्कोरर महेश दत्त मिश्रा रहे। ऑनलाइन स्कोरिंग का भार दीपक साहू ने सम्हाला।

आज के मैच के टॉस के मुख्य अतिथि आनंद मोदी ने कराया और टॉस जीतने वाले कप्तान विनय प्रकाश साहू को चांदी का सिक्का उपहार के रूप में प्रदान किया। इस मैच के प्रायोजक एआरसी अनूप बंसल एवं होटल ट्रिनिटी ग्रैंड रहे। आज आरसीटी सीजन 2 के छठवें दिन का दूसरा मैच संस्कार स्काइज एवं एआरसी के मध्य खेला गया जिसमें संस्कार स्काइज के कप्तान रामचंद्र शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय किया।

समिति के सदस्य विशाल सिंघानिया एवं महेश वर्मा ने बताया कि संस्कार स्काइज की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 14.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान में 61 रन ही बना सकी, जिसमें विनय पैकरा ने 20 रनों का योगदान दिया इसमें उन्होंने 3 चौके लगाए और डेविड ने 10 रन बनाए। एआरसी की तरफ से आयुष शर्मा ने 4 विकेट लिए एवं आशीष कोरी ने 3 विकेट लिए।

समिति के सदस्य प्रशांत शर्मा ने बताया कि एआरसी की शुरुआत मोहसिन खान और सुनील बोरकर ने की और दोनों ने नाबाद रहते हुए 65 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। एआरसी ने इस मैच को 10 विकेटों से जीत लिया। मैच के मन ऑफ द मैच आयुष शर्मा को मिला जिसमें उन्हें चांदी का सिक्का सुनालिया ज्वेलर्स की तरफ से और ट्रॉफी संस्कार स्काइज की तरफ से प्रदान की गई, मैच का इम्पैक्ट प्लेयर का अवार्ड मोहसिन खान को दिया गया उन्हें यूथ जंक्शन की तरफ से टी-शर्ट दिया गया।

हिट द बोर्ड का अवार्ड पुरस्कार निखिल अग्रवाल द्वारा दिया गया। मैच के निर्णायक पीयूष साहू एवं मानस बेहुरा और स्कोरर महेश दत्त मिश्रा जी रहे। ऑनलाइन स्कोरिंग का भार राहुल नायक ने सम्हाला। आज के मैच के टॉस के मुख्य अतिथि सरंदीप सिंह सलूजा ने कराया और टॉस जितने वाले कप्तान रामचन्द्र शर्मा को चांदी का सिक्का उपहार के रूप में प्रदान किया। इस मैच के प्रायोजक एआरसी अनूप बंसल एवं होटल ट्रिनिटी ग्रैंड रहे।