Skip to content

Home | Raigarh News : यह खबर है आपके काम की, शहर के कई इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल

Raigarh News : यह खबर है आपके काम की, शहर के कई इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल

रायगढ़। बुधवार 24 मई को शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। जी हां मैंटेनेंस के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। बुधवार को करीब 3 घंटे की बिजली कटौती से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं क्योंकि 132 केव्ही कोतरा रोड सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर व मेंटनेंस काम किया जाना है इसलिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद कर दी जाएगी।

इस बारे में ईई एस के साहू ने बताया कि आगामी प्री मानसुन को देखते हुए मेटेनेंस काम किया जाना है ताकि लोगों को बारिश के समय समस्या ना हो। ऐसे में कोतरा रोड सब स्टेशन में रखरखाव व मेंटनेंस का काम किया जाएगा इसलिए सुबह नौ बजे से बारह बजे तक बिजली सप्लाई कुछ एरिये में बंद रहेगी।

इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी

कॉलोनी सुभाष नगर, रुक्मणि विहार, मोदी पारा, सोनिया नगर, रेल्वे बंगलापारा, कोतरा रोड बाईपास, गजानंदपुरम कॉलोनी, कोतरा रोड, अटल आवास कॉलोनी, राजीव नगर, विकास नगर, देवघर अपार्टमेंट, बावली कुआं, बैकुंठपुर, सत्तीगुडी चौक, सिविल लाईन दरोगामुड़ा, बूढीमाई कॉलोनी, देवघर कॉलोनी, कलमी, गोरखा, सांई इनक्लेव कॉलोनी शामिल है।