रायगढ़। रायगढ़ जिले की सड़कों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। प्रदेश में सबसे खराब सडक़ें रायगढ़ की ही हैं। कई सडक़ें चार साल पहले जिस हाल में थी, अब भी उसी हाल में हैं। इनकी मरम्मत तो दूर प्रस्ताव तक नहीं बनाया जा रहा है। यहां बात हो रही है टीवी टावर रोड अतरमुड़ा से बोंदाटिकरा पुल तक रोड की। पुल के दूसरी तरफ रेंगालपाली बायपास रोड तक की सडक़ बनाई जा चुकी है। यह बायपास रोड है जो रेंगालपाली हाइवे को मेडिकल कॉलेज रोड और पहाड़ मंदिर रोड से कनेक्ट करता है। करीब डेढ़ किमी लंबी रोड में दो-तीन फुट गहरे गड्ढे हैं। यह सडक़ भारी वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश करने से रोकने के लिए बनाई गई थी।
सीएसआर के तहत इसका निर्माण किया गया था लेकिन अब यहां सडक़ के नाम पर केवल गड्ढे ही हैं। लोड ट्रक या हाइवा भी इस रोड से नहीं गुजर सकते क्योंकि गाड़ी का एक्सल टूट जाता है। इस रोड के निर्माण को लेकर नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाय के बीच कंफ्यूजन है। तीनों विभागों को नहीं मालूम कि रोड किसकी है। हालांकि रोड का शुरुआती हिस्सा नगर निगम की सीमा में आता है। बोंदाटिकरा से हाइवे तक रोड का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने किया है। मेडिकल कॉलेज रोड को पीएमजीएसवाय ने बनाया है। अब बीच के डेढ़ किमी का हिस्सा जर्जर हो चुका है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए जरूरी
इस रोड से केवल भारी वाहन ही नहीं गुजरेंगे बल्कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जाने के लिए भी यह शॉर्टकट है। गढ़उमरिया, औरदा, पुसौर, कबीर चौक, छातामुड़ा, कोंड़ातराई की ओर से आने वाले मरीजों को संस्कार स्कूल की तरफ से इस रोड के जरिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचना आसान है लेकिन इस रोड पर कोई ध्यान नहीं देता। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस रोड से कोई मतलब ही नहीं है।
