Skip to content
Home | बूढ़ी माई मन्दिर ट्रस्ट की जमीन पर 19 लोगों का मिला अवैध कब्जा, रुक्मणी विहार के कॉलोनाइजर ने स्वीकृत ले-आउट से बाहर भी कर दी प्लॉटिंग, नगर निगम का गार्डन निर्माण भी अवैध – Raigarh News

बूढ़ी माई मन्दिर ट्रस्ट की जमीन पर 19 लोगों का मिला अवैध कब्जा, रुक्मणी विहार के कॉलोनाइजर ने स्वीकृत ले-आउट से बाहर भी कर दी प्लॉटिंग, नगर निगम का गार्डन निर्माण भी अवैध – Raigarh News

रायगढ़, 21 फरवरी। बूढ़ी माई मंदिर ट्रस्ट की बेशकीमती साढ़े सात एकड़ जमीन को जिसने जहां से चाहा दबाया। एक ओर रुक्मणी विहार के कॉलोनाइजर ने स्वीकृत ले-आउट से अधिक जमीन पर कब्जा कर लिया। तो वहीं नगर निगम ने भी अवैध कब्जा करते हुए ट्रस्ट की जमीन पर गार्डन बना दिया। मंगलवार को पूरी जमीन का सीमांकन कार्य पूरा हो गया। अब आगे की कार्रवाई की जानी है। एक साल से बूढ़ी मां देवी ट्रस्ट के पदाधिकारी ट्रस्ट की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अवैध कब्जों के लिए प्रसिद्ध रायगढ़ शहर के कई लोगों ने ट्रस्ट की जमीन को भी नहीं छोड़ा। जानबूझकर बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण कर लिए गए। चार चरणों में सीमांकन कार्य पूरा किया गया।

मंगलवार को सीमांकन टीम ने बाकी के कब्जेदारों की जमीन भी नाप ली। सीमांकन के दौरान सभी को मौके पर मौजूद रहने कहा गया था। किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। खसरा नंबर 24/1, 25/1, 36, 37 और 52 रकबा क्रमश: 0.462 हे., 1.970 हे., 0.360 हे., 0.150 हे. और 0.012 हे. कुल 2.954 हे. का सीमांकन किया गया। जिनको नोटिस दिया गया था वे भी मौजूद रहे।

जांच के बाद पता चला कि सुनील दत्त शर्मा, साहेबराम पटेल, किशोर पांडेय, पुरुषोत्तम यादव, पुष्पा जायसवाल, गुलाब जायसवाल, बलराम साहू, चंदाबाई साहू, कोतरा रोड पुलिस थाना, सिद्धेश्वर नेत्रालय, मोदी, प्रहलाद, बालकृष्ण जलतारे, दामोदर खेतान, गोपाल कृष्ण, रोहित महंत, रुकमणि विहार कॉलोनी, नगर निगम के गार्डन और अघरिया सदन का अतिक्रमण पाया गया है। खसरा नंबर 25 में हुए अवैध कब्जाधारकों के नामों का उल्लेख नहीं किया गया है। अब इन कब्जों को हटाने की कार्रवाई की जानी है, जिसमें राजस्व विभाग के पसीने छूटेंगे।

ले-आउट के बाहर बने चार मकान

मंगलवार को सीमांकन का कार्य पूरा हो गया। इस दौरान रुक्मणि विहार के कॉलोनाइजर की चालाकी सामने आ गई। बिल्डर ने कॉलोनी के स्वीकृत लेआउट के बाहर चार प्लॉट काटकर बेच दिए। इसमें मकान भी बना लिए गए हैं। चारों मकान ट्रस्ट की जमीन पर पाए गए हैं। अब इन मकानों को तोडऩे का नोटिस दिया जाएगा। नगर निगम का कारनामा भी दिलचस्प है। दूसरे की जमीन पर निगम ने गार्डन का निर्माण कर लिया जो रुक्मणि विहार के गेट से लगा हुआ है। 26 लोगोंं को नोटिस दिया गया था।