Skip to content
Home | Raigarh News : परचून दुकानदार के कब्जे से 2 लाख का अवैध पटाखा जब्त

Raigarh News : परचून दुकानदार के कब्जे से 2 लाख का अवैध पटाखा जब्त

रायगढ़। दीपावली के पहले पटाखे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। इसी क्रम में शहर के चक्रधर नगर पुलिस ने सिंधी कॉलोनी में परचून दुकानदार के यहां 2 लाख का अवैध पटाखा बरामद करते हुए उसे अपने हत्थे चढ़ाया है। वहीं, वर्दीधारियों की इस कार्रवाई से अब उन लोगों में हडक़म्प मच गया, जो बारूद के गोरखधंधे में लिप्त हैं।

इस संबंध में उपनिरीक्षक डीके बहिदार ने बताया, सोमवार सुबह चक्रधर नगर थाने के नए प्रभारी प्रवीण मिंज के कार्यभार सम्हालते ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तिलक स्कूल के पीछे सिंधी कॉलोनी में गोली-बिस्कुट बेचने वाले लक्ष्मी ट्रेडर्स के संचालक राजेश मतानी पिता भगवान दास (36 वर्ष) अपने यहां भारी मात्रा में पटाखे का अवैध भंडारण कर रखा है।

चूंकि, पक्की खोली का यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है इसलिए थाना प्रभारी मिंज ने प्रधान आरक्षक लोमश सिंह राजपूत, सतीश पाठक, अरुणा चौरसिया और सुशील पाठक की टीम बनाकर उनको सिंधी कॉलोनी भेजा। वर्दीधारियों ने योजनाबद्ध तरीके से राजेश मतानी के यहां दबिश दी तो वह हड़बड़ा गया। पुलिस ने राजेश के घर की तलाशी ली तो वहां पैकेट्स, कार्टून और बड़े कैरी बैग में विभिन्न कंपनी के पटाखे मिले।

वर्दीधारियों ने राजेश से पटाखा भंडारण और बिक्री लायसेंस दिखाने के लिए कहा तो वह बगले झांकने लगा। यही वजह रही कि पुलिस ने तकरीबन 2 लाख रुपए के पटाखों को पिकअप में लोडकर अपने साथ राजेश को भी थाने ले गई। बताया जाता है कि आरोपी ने पटाखों को खुदरा में बेचने के लिए छिपाकर रखा था। देर शाम तक लिखा पढ़ी के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने मुल्जिम के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.