Skip to content
Home | Raigarh News : सहारा के मुल्जिम नहीं पकड़ाए तो 15 रोज के बाद होगा बेमियादी धरना प्रदर्शन

Raigarh News : सहारा के मुल्जिम नहीं पकड़ाए तो 15 रोज के बाद होगा बेमियादी धरना प्रदर्शन

जोगी कांग्रेस और निवेशकों ने धरना देकर सुब्रत रॉय की कालिख लगी तस्वीर पर चढ़ाया चप्पल

रायगढ़। सहारा इंडिया के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से बौखलाए जोगी कांग्रेस ने निवेशकों के साथ धरना देते हुए अपना विरोध जताया। सहारा पीडि़तों ने सुब्रत रॉय के मुंह पर कालिख लगी तस्वीर पर न केवल चप्पल चढ़ाया, बल्कि पुलिस कप्तान के नाम सीएसपी को ज्ञापन देते हुए 15 दिन में मुल्जिमों के पकड़े नहीं जाने पर बेमियादी धरना प्रदर्शन का ऐलान भी किया।

विवादों से चोली दामन का साथ रखने वाले सहारा इंडिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते माह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी रायगढ़ आकर सहारा इंडिया के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक गए। वहीं, अब जोगी कांग्रेस रायगढ़ ने सहारा पीडि़तों के पक्ष में खड़े होकर इसे राजनीति मुद्दा बना दिया है। इसी क्रम में पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक जोगी कांग्रेस ने सहारा पीडि़तों के समर्थन में शहर के रामनिवास टाकीज चौक में मंगलवार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक धरना देते हुए अपनी भड़ास निकाली। सहारा पीड़ितों की भीड़ में महिलाओं की भी काफी संख्या रही। धरना प्रदर्शन स्थल में सहारा इंडिया के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई तो विशेष तौर पर बुलाए गायक ने फिल्मी गीतों की धुन पर सहारा की पोलपट्टी खोलते हुए कुछ ऐसे गीत भी पेश किया, जिसने खूब वाहवाही बटोरी।

दिनभर सहारा इंडिया के मुखालफत में आग उगलने वाले निवेशकों के साथ जोगी कांग्रेस के नेता जब पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपने जाने की तैयारी कर रहे थे तभी नगर कोतवाल शनिप रात्रे ने बताया कि सीएसपी खुद धरना स्थल पहुंच रहे हैं। नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय जब गए तो जोगी कांग्रेस ने एसपी अभिषेक मीणा के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सहारा के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने कहा कि सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी इस मामले में चिटफंड एक्ट तथा न ही भादंवि की धारा 467, 468, 471 लगाया गया और न ही मुल्जिमों की गिरफ्तारी हुई।

ऐसे में मुल्जिम खुलेआम घूमते हुए निवेशकों को धमकी दे रहे हैं। जैसाकि एफआईआर में ओमप्रकाश शर्मा का नाम 12 जगह होने के बावजूद वह सरेआम घूम रहा है। अगर 15 दिन में सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सहारा पीडि़तों के साथ जोगी कांग्रेस अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी। इस मौके पर जोगी कांग्रेस से आशीष उपाध्याय, प्रिंकल दास, पिंटू सिंह के साथ सहारा पीडि़तों में विकास निगानिया, नरेश कंकरवाल, धरणीधर बाजपेयी, सुरेंद्र केडिया, रविशंकर दुबे, योगी कुकरेजा, बिहारी राजपूत, आशा बंदे, रजनी पटनायक, आशा रॉय, शामिली रॉय, रेखा पांडेय, लक्ष्मी कुनेरी, मधु रॉय, नीतू केशरवानी, श्याम साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।