कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ ने देखा रायगढ़ से घरघोड़ा और छाल तक का हाल, बेहद खराब स्थिति में हैं सड़कें
रायगढ़। प्रदेश में खराब सडक़ों को लेकर बवाल मचा हुआ है। हर जिले में सड़कें ही सबसे बड़ी समस्या है। हाल ही में हुई कलेक्टर कॉन्फ्रेन्स में भी मुख्यमंत्री ने दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। गुरुवार को कलेक्टर के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा ने रायगढ़ से घरघोड़ा और छाल तक की सडक़ का जायजा लिया। ठेकेदारों को 15 अक्टूबर तक काम शुरू करने का आदेश दिया गया है।
रायगढ़ से धरमजयगढ़, पूंजीपथरा से मिलूपारा, खरसिया से छाल, हाटी होते हुए पत्थलगांव, घरघोड़ा से छाल, सरिया कंचनपुर, पुसौर से सरिया आदि सडक़ें सबसे ज्यादा खराब हैं। ठेकेदारों ने एग्रीमेंट भी किया लेकिन काम शुरू नहीं किया। ज्यादातर सडक़ों का वर्क ऑर्डर हुए एक साल बीत चुका है। इस अवधि में काम आधा हो जाना था लेकिन वर्तमान में प्रगति शून्य है। कलेक्टर ने सडक़ों का काम जल्द शुरू करने के लिए निर्माण एजेंसियों को हिदायत दी है। गुरुवार को उनके आदेश पर सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा सडक़ों का जायजा लेने निकले। उन्होंने रायगढ़ से घरघोड़ा, छाल, एडु पुल होते हुए बर्रा तक के सडक़ निर्माण की प्रगति देखी। उनके साथ पीडब्ल्यूडी ईई आरके खाम्बरा भी थे।
सीईओ ने 15 अक्टूबर से काम शुरू करने का नोटिस ठेकेदारों को दिया है। ऐसा नहीं हुआ तो कार्रवाई निश्चित है। उन्होंने बताया कि सडक़ों को मार्च तक पूरा करने का टारगेट है। घरघोड़ा से धरमजयगढ़ कम ट्रैफिक रहता है इसलिए यहां काम जल्दी पूरा होगा, लेकिन बाकी हिस्से में दिनरात भारी वाहनों की रेलमपेल लगी रहती है। इसलिए निर्माण के लिए प्लानिंग करनी पड़ेगी। रोड किनारे शोल्डर में सीसी रोड बनानी होगी जो डामर रोड को खराब होने से बचाएगी।
जिस पर कार्रवाई करनी है, उसकी फाइल रोकी
खराब सडक़ों की जिम्मेदार खुद राज्य सरकार है। चार सालों में ठेकेदारों के कामों की समीक्षा ही नहीं की गई। जिसने काम नहीं किया, उसे भी बचाया गया। उदाहरण के लिए पूंजीपथरा-मिलूपारा-तमनार के 23 किमी रोड के लिए 62 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे। रायगढ़ के मेसर्स राधेश्याम कंस्ट्रक्शन ने टेंडर हासिल किया लेकिन काम ही नहीं किया। ठेकेदार पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई जिसकी फाइल राज्य स्तर पर पेंडिंग है। अब दोबारा टेंडर हुआ है तो उसे खोलने में दो महीने लगा दिए।
क्या कहते हैं अबिनाश
रायगढ़ से घरघोड़ा और छाल तक रोड का जायजा लिया गया है। 15 अक्टूबर तक निर्माण प्रारंभ नहीं करने पर कार्रवाई होगी : अबिनाश मिश्रा
सीईओ जिला पंचायत
