नई दिल्ली। देश में वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा तेज हो गई है। मोदी सरकार ने एक देश-एक चुनाव पर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी है। लेकन अब कई जगह इसका विरोध भी शुरू हो गया है। कई विपक्षी पार्टियां इसे सरकार की तानाशाही बता रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच अब एक सवाल यह उठ रहा है कि अगर वन नेशन वन इलेक्शन आया तो, किन-किन राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ सकता है?
बता दें कि वन नेशन वन इलेक्शन में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की बात कही जा रही है। अगर ऐसा होता है तो कुछ ऐसे राज्य है जिसमें हाल में ही चुनाव होने हैं, उनमें चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है जिसके चलते राष्ट्रपति शासन लगाने की नौबत आ सकती है। आईये जानते हैं कौन कौन से राज्य हैं जहां हाल में चुनाव होना है…





बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में 2023 के अंत में चुनाव होना है। इन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल इस साल दिसंबर और अगले साल जनवरी में खत्म हो जाएगा। एक ओर मिजोरम की 40-सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त होना है, तो वहीं छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः तीन जनवरी और छह जनवरी, 2024 को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में अगर वन नेशन वन इलेक्शन नीति लागू होती है तो इन राज्यों को लोकसभा चुनाव तक का इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में यहां कार्यकाल पूरा होते ही राष्ट्रपति शासन लग सकता है।
