Skip to content
Home | Raigarh News : मैं पहली बार रायगढ़ आया हूं, यहां हरियाली बहुत अच्छी है, OP Jindal के विद्यार्थियों से रूबरू हुए Super Star Akshay Kumar, बहुत स्वाभाविक तरीके से की बातचीत.. देखिए तस्वीरें पढ़िए खबर..!

Raigarh News : मैं पहली बार रायगढ़ आया हूं, यहां हरियाली बहुत अच्छी है, OP Jindal के विद्यार्थियों से रूबरू हुए Super Star Akshay Kumar, बहुत स्वाभाविक तरीके से की बातचीत.. देखिए तस्वीरें पढ़िए खबर..!

रायगढ़। सुपरस्टार अक्षय कुमार सूरारई पोटरू के हिंदी रीमेक की शूटिंग के सिलसिले में रायगढ़ आए थे। इस दौरान शूटिंग के अंतिम दिन वे ओपी जिंदल स्कूल के ऑडिटोरियम में वहां के स्टूडेंट्स और शिक्षकों से मिले। उन्होंने स्टेज पर ही सभी बच्चों से स्वाभाविक तरीके से बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे पहली बार रायगढ़ आए हैं और यहां की हरियाली बहुत अच्छी है। अक्षय कुमार ने शूटिंग के बीच समय निकालकर ऑडिटोरियम पहुंचे।

उन्होंने स्कूल के बच्चों में अनुशासन देखकर बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह का अनुशासन इस स्कूल में दिखा है, वैसा कहीं नहीं देखा। उन्होंने शिक्षकों को इसका श्रेय देते हुए तालियां बजवाई। उन्होंने रायगढ़ की तारीफ करते हुए कहा कि वे बाहर तो नहीं गए हैं लेकिन यहां हरियाली बहुत है। रायगढ़ में शूटिंग करने का मौका मिला और साथ में स्कूल के बच्चों से बात करने का भी सौभाग्य मिला।

इसके बाद उन्होंने बच्चों को किसी भी विषय के बारे में सवाल पूछने को कहा। कई बच्चों ने सवाल पूछे जिसका अक्षय ने बहुत बेबाकी से जवाब दिया। सोमवार को जिंदल एयरस्ट्रिप के अलावा जेएसपीएल के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस जिंदल सेंटर में भी शूटिंग हुई। सूर्या ने मूल फिल्म में जितने सीन जिंदल एयरस्ट्रिप में फिल्माए थे, उससे ज्यादा दृश्यों की शूटिंग अक्षय कुमार ने की है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.