Skip to content
Home | Raigarh News : पति को खुश नहीं रख पाई, इसलिए दुनियां छोड़कर जा रही हूं

Raigarh News : पति को खुश नहीं रख पाई, इसलिए दुनियां छोड़कर जा रही हूं

अपेक्स हॉस्पिटल में बरामद हुआ सुसाईड करने वाली लेडी कम्प्यूटर ऑपरेटर का सुसाईड नोट

रायगढ़। अपेक्स हॉस्पिटल की एक महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर ने अपनी शादी के महज 8 महीने बाद ही खुदकुशी कर ली। अस्पताल में मिले सुसाईड नोट में लिखा है कि पति को खुश नहीं रख पाई, इसलिए आत्महत्या कर रही हूं। नवब्याहता द्वारा साड़ी का फंदा बनाते हुए असमय मौत को गले लगाने का यह दुखद प्रसंग शहर के जूटमिल चौकी क्षेत्र का है। पुलिस छानबीन कर रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मूलत: सारंगढ़ जिले के ग्राम बंजारी निवासी कुंती साहू (25 वर्ष) की शादी तकरीबन 8 माह पहले पेंटिंग काम करने वाले जगमोहन साहू से हुई थी। कुंती रायगढ़ के जूटमिल क्षेत्र स्थित कालिंदी कुंज कॉलोनी के पास गोस्वामी भवन में किराए का मकान लेकर रहते हुए अपेक्स हॉस्पिटल में कम्प्यूटर ऑपरेटिंग करती थी। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे अपेक्स हॉस्पिटल में ड्यूटी जाने के लिए कुंती ने वहां की ड्रेस पहनी जरूर, मगर नहीं गई। कुंती की लाश घर के सीलिंग पंखे के हुक में बंधे साड़ी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती पाई गई। घटना की सूचना पर हरकत में आई जूटमिल पुलिस ने मौके का जायजा लेते हुए शव को नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए साहू परिवार को सौंप दिया। चूंकि, विवाह के चन्द महीने के बाद ही कुंती की लाश फांसी पर झूलती मिली, इसलिए वर्दीधारियों ने इस प्रकरण को बेहद संवेदनशील मानते हुए छानबीन के लिए अपेक्स हॉस्पिटल गए तो वहां स्टॉफ से कुंती के नाम का एक सुसाईड नोट मिला। लंबे चौड़े सुसाईड नोट में लिखा है कि पति को खुश नहीं रख पाई, इसलिए दुनिया छोडक़र जा रही हूं। मुझे माफ कर देना। बहरहाल, जूटमिल पुलिस मर्ग कायम करते हुए अब सुसाईड नोट की असलियत जानने के लिए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की मदद लेगी। वहीं, कुंती के मोबाइल का कॉल डिटेल भी खंगाला जाएगा, ताकि सच सामने आ सके।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.