Skip to content
Home | छत्तीसगढ़ के इस शहर में पति ने की पत्नी की बर्बर हत्या, दो माह पहले लाश के टुकड़े-टुकडे कर डस्टबिन में छुपा रखा था

छत्तीसगढ़ के इस शहर में पति ने की पत्नी की बर्बर हत्या, दो माह पहले लाश के टुकड़े-टुकडे कर डस्टबिन में छुपा रखा था

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पति के द्वारा पत्नी की निर्मम हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े डस्टबिन में 2 महीने से छिपाकर रखने का मामला उजागर हुआ है। इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार सकरी थाना क्षेत्र में उसलापुर और बीच के नीचे आरोपी पति पवन सिंह ने अपनी ही पत्नी सती साहू की 2 महीने पहले हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े किए और उसे अपने घर के डस्टबिन में 2 महीने से छुपा कर रखा हुआ था। बाहर हाल मृतिका का टुकड़े-टुकड़े हुआ शव पोस्टमार्टम के लिए सिम्स से भेज दिया गया है और पुलिस मामले की तत्परता से जांच कर रही है। हत्या की वजह और तमाम बातें जांच के बाद पुलिस से प्राप्त हो सकेंगे।

आरोपी

इनपुट/ लोकस्वर

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.